main page

अमित भट्ट असल जिंदगी में बेटे जेठा से 4 साल हैं छोटे

Updated 12 August, 2019 09:38:10 AM

पाॅपुलर टीवी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। 11 साल से यह शो दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। शुरुआत से ही ये शो टीआरपी की टॉप टेन लिस्ट में शामिल रहता है। इस शो के हर किरदार का शो में एक अहम हिस्सा है।

मुंबई: पाॅपुलर टीवी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। 11 साल से यह शो दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। शुरुआत से ही ये शो टीआरपी की टॉप टेन लिस्ट में शामिल रहता है। इस शो के हर किरदार का शो में एक अहम हिस्सा है। शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट को तो सब जानते हैं। अमित भट्ट ने खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, एफ.आई.आर. जैसे कुछ शोज किए हैं लेकिन तारक मेहता में चंपक चाचा के किरदार ने उन्हें फेमस किया है। तो चलिए आज हम आपको उनकी रियल लाइफ की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं....

Bollywood Tadka,चंपक लाल इमेज,चंपक लाल फोटो, चंपक लाल पिक्चर, अमित भट्टइमेज,अमित भट्ट फोटो,अमित भट्ट पिक्चर

11 अगस्त को अमित भट्ट ने अपना 47 बर्छे-डे सेलिब्रेट किया। अमित शो में ये किरदार इतने वक्त से कर रहे हैं कि वह रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं लोग ये तकरीबन भूल ही गए हैं। बापूजी के एक एपिसोड की फीस 70 से 80 हजार रुपए है।

Bollywood Tadka,चंपक लाल इमेज,चंपक लाल फोटो, चंपक लाल पिक्चर, अमित भट्टइमेज,अमित भट्ट फोटो,अमित भट्ट पिक्चर

सीरियल में जेठालाल के पिता का किरदार निभा रहे चम्पकलाल गड़ा यानी अमित भट्ट असल जिंदगी में दिलीप जोशी से 4 साल छोटे हैं। 

Bollywood Tadka,चंपक लाल इमेज,चंपक लाल फोटो, चंपक लाल पिक्चर, अमित भट्टइमेज,अमित भट्ट फोटो,अमित भट्ट पिक्चर

बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि छोटे पर्दे पर एक बुजुर्ग शख्स का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में एक बहुत ही डेडिकैटेड और रोमांटिक हसबैंड हैं।

Bollywood Tadka,चंपक लाल इमेज,चंपक लाल फोटो, चंपक लाल पिक्चर, अमित भट्टइमेज,अमित भट्ट फोटो,अमित भट्ट पिक्चर

उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। अमित के दो बेटे भी हैं जो कि ट्विन्स हैं। बता दें कि 

Bollywood Tadka,चंपक लाल इमेज,चंपक लाल फोटो, चंपक लाल पिक्चर, अमित भट्टइमेज,अमित भट्ट फोटो,अमित भट्ट पिक्चर

बता दें कि अमित सलमान खान की फिल्म 'लवयात्री' में भी नजर आए थे। वह गुजराती फिल्मों में काफी पॉपुलर हैं और अक्सर नजर आ जाते हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का पहला एपिसोड 28 जुलाई साल 2008 को प्रसारित हुआ था और तब से लेकर अब तक शो के तकरीन 3000 एपिसोड आ चुके है।

Bollywood Tadka,चंपक लाल इमेज,चंपक लाल फोटो, चंपक लाल पिक्चर, अमित भट्टइमेज,अमित भट्ट फोटो,अमित भट्ट पिक्चर

 

: Smita Sharma

अमित भट्टAmit Bhattamit bhatt agetaarak mehta ka ooltah chashmahtaarak mehta ka ooltah chashmah Star CastLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...