एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टिनसेल टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों को अक्सर कई जगह एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में तेजरन सुधा चंद्रन के घर पर माता की चौकी में पहुंचे, जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
08 Jan, 2023 03:50 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टिनसेल टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों को अक्सर कई जगह एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में तेजरन सुधा चंद्रन के घर पर माता की चौकी में पहुंचे, जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने माता की चौकी में एक साथ पूजा की।

इस दौरान पंडित कपल को आशीर्वाद देते नजर आए और दोनों को माता की चुन्नी भी भेंट की।

तेजस्वी माता की लाल चुन्नी लिए बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं करण कुंद्रा सिर पर जय माता दी की माथा पट्टी बांधे माता के रंग में रंगे नजर आए।

इस दौरान कपल सुधा चंद्रन और अदा खान के साथ भी पोज देता नजर आया।

एक साथ कपल में परफेक्ट केमिस्ट्री देखने को मिली।

बता दें, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात बिग बॉस 15 के सेट पर हुई थी और यहीं पर दोनों के प्यार का परवाना चढ़ा था। बिग बॉस के घर के बाहर भी तेजरन का ये प्यार बरकरार है और यह जोड़ी फैंस का हमेशा दिल जीतती नजर आती है।