main page

Womens day पर रखी गई 'थप्पड़' विशेष स्क्रीनिंग, UN वूमेन इंडिया करेंगे मेजबानी!

Updated 06 March, 2020 02:16:22 PM

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी ''थप्पड़'' (Thappad) इन दिनों प्रशंसा के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही है। आलोचकों से लेकर दर्शक और इंडस्ट्री तक, सभी इस महत्वपूर्ण विषय की प्रशंसा कर रहे है...

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी 'थप्पड़' (Thappad) इन दिनों प्रशंसा के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही है। आलोचकों से लेकर दर्शक और इंडस्ट्री तक, सभी इस महत्वपूर्ण विषय की प्रशंसा कर रहे है। अब इस सूची में संयुक्त राष्ट्र महिला भारत का भी नाम शामिल हो गया है जो अपने राजदूतों के साथ-साथ प्रतिनिधियों के लिए 'थप्पड़' की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए तैयार हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अमृ्ता (Amrita) हाँ मैंने अपने आँचल का अम्बर बनाया है। के कहीं गर मेरा रास्ता, चाहतों से अलग जो चले। के कहीं गर मेरे सीने में, साँस थोड़ी भी जो कम पड़े, मेरा अपना भी इक आसमाँ हो, ख़ुद को हर इक दिशा में बिखेरूँ, मुझ को हर इक दिशा से बुलाना, मैं अगर फिर से मिल भी जाऊँ मुझे पाश में भींच लेना मगर मेरे आसमाँ को तहा कर मुझे सौंप देना, ताकि तेरा भी इक आसमाँ हो और मेरा भी इक आसमाँ हो और मेरा भी इक आसमाँ हो। - अनुभव सिन्हा Now all yours.... #Thappad releases Today!

फ़र॰ 27, 2020 को 5:18अपराह्न PST बजे को Taapsee Pannu (@taapsee) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अभूतपूर्व प्रतिक्रिया और फिल्म को मिल रही प्रशंसा को देखते हुए, यूएन वूमन इंडिया ने इस एसोसिएशन के लिए निर्माताओं से संपर्क साधा है जिस विषय पर स्टोरीलाइन को संबोधित किया गया है। इस संगठन द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा।

अनुभव का निर्देशन है लाजवाब
मुल्क और अर्टिकल 15 के बाद, थप्पड़ अनुभव सिन्हा की एक अन्य हैट्रिक फिल्म बन गयी है, जिसे आलोचकों की प्रशंसा के साथ-साथ दर्शकों से सराहना भी मिली है। एक ऐसी कहानी सामने रखते हुए,जिसे अभी तक पेश नहीं किया गया है, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Just before confessing “I don’t love you” I don’t know what exactly I am thinking but I realise I make weird faces while at it 🙈 #Thappad

फ़र॰ 24, 2020 को 6:44अपराह्न PST बजे को Taapsee Pannu (@taapsee) द्वारा साझा की गई पोस्ट


यहां हुई टैक्स फ्री
 फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और आलोचकों से लेकर सरकार तक सभी से प्रशंसा प्राप्त कर रही है, नजीतन फ़िल्म को मध्य प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है और इंडस्ट्री के साथियों ने इसे वर्ष 2020 की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म के रूप में प्रतिष्ठित किया है।अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत "थप्पड़" देशभर में सभी का दिल जीत रही है।  

: Chandan

Thappadथप्पड़Taapsee PannuAnubhav SinhaPavail GulatiNavodayatimesun women india

loading...