main page

Param Sundari: ए आर रहमान को लेकर के कृति सेनन ने जाहिर किए अपने जज्बात

Updated 19 July, 2021 05:09:05 PM

ए आर रहमान को लेकर के कृति सेनन ने जाहिर किए अपने जज्बात।

नई दिल्ली। कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मिमी' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे। वहीं हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'परम सुंदरी' रिलीज किया गया। रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर तहलका मचा दिया। इस आइटम नंबर में कृति के डांस मूव्स को देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। बता दें कि इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं। वहीं ए आर रहमान ने इसे कंपोज किया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

 

वहीं हर बार की तरह इस बार फिर रहमान ने अपने बेहतरीन म्यूजिक से गाने में जान डाल दी है। वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में रहमान एक ऐसे आर्टिस्ट हैं जिनके साथ हर कलाकार कभी एक बार काम करने की उम्मीद जरूर रखता है। ऐसे में ए आर रहमान को लेकर कृति सेनन ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि 'यह पहली बार है जब रहमान सर ने मेरी किसी फिल्म के लिए संगीत दिया है, और यह स्पष्ट है कि वह संगीत के देवता क्यों हैं। परम सुंदरी ही एकमात्र ऐसा समय है जब हम देखते हैं कि मिमी एक प्रतिभाशाली नर्तकी है और उसमें अभिनेत्री बनने की सभी प्रतिभाएं हैं।'

Content Writer: Chandan

mimi filmA R Rahmansong Param Sundarikriti sanon mimi

loading...