main page

PM मोदी को नमस्ते कहने के इस एक्ट्रेस ने चार्ज किए 10 लाख!

Updated 08 November, 2019 06:06:32 PM

गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने आईं एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

बॉलीवुड तड़का डेस्क। गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने आईं एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर सम्मानित महसूस कर रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस को राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019 के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए ख़ुशी हुई। पिंक सूट पहने एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भी हाथ जोड़कर स्वागत किया।

Bollywood Tadka, Yami Gautam Images
अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए, यामी ने लिखा है, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और राज्य उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह जी का मेरे गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019 के लिए स्वागत करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी हुई है।"

Bollywood Tadka, Yami Gautam Images

आपकी जानकारी के लिए बता दें एक्ट्रेस यामी गौतम को इस इन्वेस्टर्स मीट में आने के लिए 5 लाख रूपए दिए गए हैं, जिसमें ट्रैवलिंग और अन्य खर्चे शामिल नहीं हैं। यामी ने प्रधानमंत्री मोदी को हिमाचली कैप और मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया। हिमाचली कैप की कीमत बाजार में 200 से 1500 रूपए के बीच में हैं, जबकि मफलर 11 हजार से 1 लाख रूपए तक आसानी से मार्केट में मिल जाता है। 

Bollywood Tadka, Yami Gautam Images

इसके अलावा उनके साथ आने वाले 2 अन्य लोगों का 3 दिन तक पूरा खर्चा राज्य सरकार ने उठाया। यामी और उनकी मैनेजर के लिए बिजनेस क्लास और उनके टीम मेंबर्स के लिए इकोनॉमी क्लास में टिकट से लेकर होटल में स्टे से और सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने तक सारा खर्चा राज्य सरकार ने ही उठाया है। अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि इन सब चार्जेस को मिलाकर सरकार के 5 लाख रूपए और खर्च हो गए हैं। 

Bollywood Tadka, Yami Gautam Images

ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि राज्य सरकार सिर्फ प्रधानमंत्री का वेलकम करने पर 10 लाख रूपए खर्च रही है, तो अन्य जगह कितना खर्च हो रहा होगा। 

Edited By: Akash sikarwar

Yami GautamNarendra ModiGlobal Investors Meet10 LakhsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office NewsBollywood Celebrity NewsCelebrity NewsEntertainment News

loading...