main page

Big Boss: इस बार दो तीन नहीं बल्कि 5 घंटे तक चलेगा ग्रैंड फिनाले का जश्न, यहां होगा टेलीकास्ट

Updated 11 February, 2023 12:36:17 PM

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है जब ग्रैंड फिनाले को 5 घंटे तक टेलीकास्ट किया जाएगा।

नई दिल्ली।  टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटो दूर है। 12 फरवरी को शो को विनर मिल जाएगा। ऐसे में फैंस अपने पंसदीदी कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वोट करने में लगे हुए हैं। वहीं, मेकर्स भी ग्रैंड फिनाले को ग्रैंड बनाने के लिए जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। इस सीजन का फिनाले सबसे अलग और धमाकेदार होने वाला है। कई हफ्तों के बाद फिनाले को सलमान खान ही होस्त करते नजर आने वाले हैं। 

 

5 घंटे तक चलेगा ग्रैंड फिनाले
इस बार फिनाले में पहली बार कुछ ऐसा होने वाला है, जो इन 16 साल में कभी नहीं हुआ है। जी हां, इस बार फिनाले का एपिसोड दो या तीन घंटे नहीं बल्कि पूरे पांच घंटे चलने वाला है। बिग बॉस 16 का फिनाले शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक कलर्स चैनल पर चलेगा। इस बात का खुलासा, हाल ही में आए प्रोमो से हुआ है।जिसमें एक्स कंटेस्टेंट्स से लेकर फाइनलिस्ट धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। 

शालीन भनोट और अर्चना गौतम गिराएंगे बिजली
इस दौरान शालीन भनोट 'बिजली'' गाने पर डांस करेंगे। तो वहीं, अर्चना गौतम अनारकली सूट में बिजली गिराने' गाने पर थिरतकी नजर आएंगी। साथ ही, सुम्बुल तौकीर खान से लेकर अंकित गुप्ता तक अपनी पावर पैक परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 

ये हैं बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट
बता दें कि, 17 कंटेस्टेंट्स में सिर्फ 5 ही फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं। जिसमें शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और प्रिंयका चेहर चौधरी शामिल हैं। वहीं, फिनाले वीक में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट निमृत कौर आहलुवालिया लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने के बाद एविक्ट हो गई थीं। 

Content Editor: kahkasha

Big Boss 16Shalin BhanotArchana Gautambig boss 16 grand finalebig boss 16 finalistbig boss 16 winnerentertainment news

loading...