main page

कू के नए भारत का सपना अभियान से सितारों के जुड़ने का सिलसिला जारी, अब टाइगर श्रॉफ ने लिया संकल्प

Updated 10 August, 2022 05:45:11 PM

इस बार भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस सिलसिले में देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने हैशटैग नए भारत का सपना अभियान शुरू किया है। बीते एक अगस्त को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने #nayebharatkasapna अभियान शुरू किया और अब देश की प्रमुख हस्तियों को इसका समर्थन मिल रहा है। इसमें सबसे नया नाम टाइगर श्रॉफ का भी जुड़ गया है।

बॉलीवुड तड़का टीम.  इस बार भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस सिलसिले में देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने हैशटैग नए भारत का सपना अभियान शुरू किया है। बीते एक अगस्त को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने #nayebharatkasapna अभियान शुरू किया और अब देश की प्रमुख हस्तियों को इसका समर्थन मिल रहा है। इसमें सबसे नया नाम टाइगर श्रॉफ का भी जुड़ गया है। 

 

कसरत के दम पर बेहतरीन बॉडी बनाकर बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो के रूप में सामने आए टाइगर श्रॉफ ने देसी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर #nayebharatkasapna का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में टाइगर कहते हैं कि यों तो वैसे तो हम और आप नए साल पर अपने लिए संकल्प लेते हैं, लेकिन इस बार चलिए मिलकर अपने देश के लिए लेते हैं एक रिजोल्यूशन। मेरे नए भारत भारत का सपना है कि ज्यादा पेड़ लगाए जाएं और मैं आप सभी से ऐसा करने की विनती करता हूं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

 

 

 

वहीं, अभिनेता और लेखक पीयूष मिश्रा ने इस स्वतंत्रता दिवस पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करके हमारे देश के पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार नागरिक होने के लिए जागरूक करते हुए कू के माध्यम से कहा है:

#आज़ादीकाअमृत_महोत्सव_2022

नमस्कार, आप इस स्वतंत्रता दिवस पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करके हमारे देश के पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार नागरिक होने की मेरी प्रतिबद्धता में मेरे साथ शामिल हो सकते हैं। देश के लिए संकल्प लेकर मेरे साथ जुड़ें।  Inquilab Zindabaad. Jai hind.  #nayebharatkasapna #swatantratasankalp #KooforIndia @kooOfficial @koohindipoetry

 

प्रोफेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित 'अक्की' कुमार ने कबड्डी को दुनिया के सामने लाने और इसे वैश्विक खेल बनाने का सपना नए भारत के तहत लिया है। कबड्डी के मैदान पर किसी खिलाड़ी को चीयर करने के लिए आपका छोटा सा सहयोग एक खिलाड़ी के लिए तरस रहा है। तो यह रहा मेरा #NayeBharatKaSapna, आइए हम सब कबड्डी, #IndiaKaKhel को दुनिया के सामने ले जाने और इसे एक वैश्विक खेल बनाने का संकल्प लें। #swatantratasankalp  #independencedayresolution  #nayebharatkasapna

 

 एथलीट ऋषि धवन नए भारत के तहत स्वस्थ भारत का सपना देखते हैं। कू के माध्यम से वे कहते हैं: एक स्वस्थ और फिट भारत मेरा #NayabharatKaSapna है। आइए स्वस्थ भारत की दिशा में काम करें और अपनी जीवनशैली में व्यायाम/योग को शामिल करके और स्वस्थ भोजन खाकर खुद को फिट और स्वस्थ रखना शुरू करें। आइए हम सब मिलकर अपने देश को महान बनाएं  #swatantratasankalp  #independencedayresolution #nayebharatkasapna

 

एस्ट्रोलॉजर एस्ट्रो अरुण पंडित कहते हैं: देश के लिए एक संकल्प मेरी तरफ से.. जय हिन्द  #swatantratasankalp  #independencedayresolution   #nayebharatkasapna

 

स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर | आंत्रप्रेन्योर | एथलीट सुहैल चंडोक कहते हैं: आइए भारत को वास्तव में एक बहु-खेल राष्ट्र बनाएं और खेलों के माध्यम से अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। स्पोर्ट के माध्यम से #NayaBharat में युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा #NayeBharatKaSapna है तो आइए एक साथ आएं और #India को आज हमारी दुनिया में एक महान मूल्य के राष्ट्र के रूप में विकसित होने में मदद करें #swatantratasankalp #Independencedayresolution 

 

 

 

 

Content Writer: suman prajapati

Tiger Shroffassociatednaye bharat kasapnacampaignBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...