main page

तुषार कपूर ने की अपनी थ्रिलर फिल्म Maarrich की घोषणा, नसीरुद्दीन शाह भी आएंगे नजर

Updated 13 September, 2022 11:53:06 AM

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। वहीं अब वह अपनी आगामी फिल्म 'मारीच' के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। वहीं अब वह अपनी आगामी फिल्म 'मारीच' (Maarrich) के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं। तुषार बहुत जल्द एक थ्रिलर फिल्म 'मारीच' (Maarrich) में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह एक खतरनाक पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे। थोड़े देर पहले मेकर्स ने फिल्म का लोगो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की। वहीं फिल्म में उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)  भी नजर आएंगे, जो एक कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे। 

 

 

खास बात बता दें कि फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ तुषार इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। जी हां, तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म मैरिच को निर्माण होने जा रहा है। फिल्म 9 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन ध्रुव लाठर ने की है। 

Content Writer: Deepender Thakur

Maarrich Title AnnouncementTusshar Kapoorfilm MaarrichNaseeruddin Shah

loading...