main page

वेब सीरीज में सेंसरशिप को लेकर तुषार कपूर ने कही ये बात

Updated 29 June, 2019 01:09:40 AM

इन दिनों वेब सीरीज का चलन ज़ोरो पर चल रहा है। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारें भी वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। वेब सीरीज ‘‘बू....सबकी फटेगी'''' की लाचिंग के मौके पर नवाब नगरी पहुंचे तुषार ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ‘‘फटाफट जिंदगी में वेब सीरीज का बढ़ता आकर्षण लाजिमी है। वास्तव में यह एक करिश्मा है। इसके लिए आपको चिपक....

मुंबईः इन दिनों वेब सीरीज का चलन ज़ोरो पर चल रहा है। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारें भी वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। वेब सीरीज ‘‘बू....सबकी फटेगी'' की लाचिंग के मौके पर नवाब नगरी पहुंचे तुषार ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ‘‘फटाफट जिंदगी में वेब सीरीज का बढ़ता आकर्षण लाजिमी है। वास्तव में यह एक करिश्मा है। इसके लिए आपको चिपक कर बैठने की जरूरत नहीं है। इसका कुछ पाटर् देखने के बाद आप समय मिलने पर बाकी बचा हिस्सा दो महीने बाद भी देख सकते है। सबसे मजे की बात यह है कि वेब सीरीज के हर एपीसोड के बाद रोमांच और बढता जाता है। ''        
Bollywood Tadka
वेब सीरीज में सेंसरशिप की वकालत को नकारते हुए उन्होने कहा कि यह अभिभावक पर छोड़ देना चाहिए कि वह अपने बच्चे को क्या दिखाना चाहता है। मोबाइल फोन को वैसे भी बच्चों के हाथों में देना सही नहीं है। वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक को समझना होगा कि वे क्रियेटिवनेस को बरकरार रखते हुए क्या हद पार कर सकते है।''       
Bollywood Tadka
फिल्म अभिनेता ने कहा कि गोलमाल रिटर्न जैसी कामेडी फिल्मों से मिली पहचान से वह संतुष्ट है। हर वर्ग के लोग विशेषकर बच्चे उन्हे कामिक रोल में देखना पसंद करते है और एक कलाकार के लिए यह सुखद होता है। हालांकि उन्होने खाकी और डर्टी पिक्चर जैसी तमाम फिल्मों में अलग किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।        

 

: Pawan Insha

tusshar kapoorweb seriessensor boardbollywoodbollywood newsbollywood hindi newsbollywood khabarbollywood top news

loading...