main page

ट्विंकल खन्ना ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 250 यूनिट के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 5000 नेसल कन्नुला

Updated 02 May, 2021 09:35:03 AM

श इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है। आए दिन लाखों लोग कोरोना संक्रमित और हजारों लोग मर रहे हैं। हालांकि इस समय देश में भाईचारा भी देखना को मिल रहा है। लोग जाति,धर्म के भेद को भुलाकार हर किसी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं बी-टाउन स्टार्स भी लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर ट्विंकल खन्ना ने दान किया है।उन्होंने 250 यूनिट की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स फिर दान किए हैं इसके साथ ही उन्होंने 5,000 नेसल कन्नूला भी दान किए।

मुंबई: देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है। आए दिन लाखों लोग कोरोना संक्रमित और हजारों लोग मर रहे हैं। हालांकि इस समय देश में भाईचारा भी देखना को मिल रहा है। लोग जाति,धर्म के भेद को भुलाकार हर किसी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं बी-टाउन स्टार्स भी लोगों की मदद कर रहे हैं।  हर कोई अपने हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं और अस्पताल में बेड दिलवाने में लगा हुआ है।

Bollywood Tadka

कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए गरीब परिवारों की मदद करने का फैसला लिया है। वहीं कुछ समय पहले ही एक्टर अक्षय कुमार और उनकी एक्ट्रेस पत्नी ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया था। इसी बीच एक बार फिर ट्विंकल खन्ना ने दान किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

 

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने 250 यूनिट की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स फिर दान किए हैं इसके साथ ही उन्होंने 5,000 नेसल कन्नूला भी दान किए। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी NGO को मिले फंड्स की मदद से उन्होंने इस नेक काम को किया  जिसके लिए उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा है। ट्विंकल ने ट्वीट कर लिखा-'मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे इस नेक काम में साथ दिया।'

Bollywood Tadka

इसके पहले सुष्मिता सेन ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया था। उन्होंने अस्पताल के सीईओ का एक रोते हुए वीडियो देखा था। इन दोनों के अलावा अजय देवगन, सलमान खान, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, लता मंगेशकर, आयुष्मान खुराना समेत कई स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं।

Content Writer: Smita Sharma

twinkle khannaakshay kumar250 units oxygen concentrator machines5000 nasal cannulascovid19coronavirusBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...