main page

मुश्किल में अक्षय कुमार, 7 साल से कनाडा न जाने वाले बयान पर ट्विटर यूजर ने दिखाए सबूत

Updated 11 May, 2019 08:26:37 AM

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू लेकर विवादों में फंस गए हैं। लोग लगातार उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में अब अक्षय के कनाडा सिटिजनशिप पर चल रहे बवाल के बीच, एक सोशल मीडिया यूजर ने उन पर झूठी सफाई देने का आरोप लगाया है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नॉन-पॉलिटिकल इंटरव्यू लेकर विवादों में फंस गए हैं। लोग लगातार उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

हाल ही में अब अक्षय के कनाडा सिटिजनशिप पर चल रहे बवाल के बीच, एक सोशल मीडिया यूजर ने उन पर झूठी सफाई देने का आरोप लगाया है।

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

इतना ही नहीं यूजर ने अपनी बात साबित करने के लिए कुछ ट्वीट भी किए हैं।

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

यूजर ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि अक्षय झूठ बोल रहे हैं। अक्षय के 7 साल वाले स्टेटमेंट को झूठ करार देते हुए इस यूजर ने बताया कि वह 5 साल पहले भी कनाडा गए थे।

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

इन स्क्रीनशॉट्स में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट मौजूद है। इसमें लिखा है कि गुड मॉर्निंग, अक्षय कुमार, राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, राहुल खन्ना और किशोर लुला के साथ टोरंटो में एक बेहतरीन पार्टी एंजॉय की।

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

यह ट्वीट 9 मार्च साल 2014 का है। मीका सिंह के अलावा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदा के भी एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें अक्षय कुमार किसी समारोह में नजर आ रहे हैं। वहीं, अन्य स्क्रीनशॉट में अक्षय टोरोंटो के एक होटल में टीना विरमानी के संगीत में और एक तस्वीर में शादी में नजर आ रहे हैं। 

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

नागरिकता पर उठ रहे विवादों के बीच अक्षय का स्टेटमेंट

बता दें कि अक्षय कुमार की नागरिकता पर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने एक क्लैरिफिकेशन ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था कि वह 7 साल से कनाडा नहीं गए। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर ने अक्षय पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और ट्वीट शेयर की। हालांकि इन ट्वीट स्क्रीनशॉट के बाद अक्षय का कोई बयान सामने नहीं आया है। 

Bollywood Tadka, अक्षय कुमार इमेज, अक्षय कुमार फोटो, अक्षय कुमार पिक्चर

 

: Neha

akshay kumartwitter userprooftweetsBollywood NewsBollywood News and GossipBox Office Masala NewsBollywood Celebrity Newsentertainment news

loading...