टीवी के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनके को स्टार शीजान मोहम्मद लगातार आरोपों के घेरे में हैं। पुलिस एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड से लगातार मामले की पूछताछ कर रही हैं। इसी बीच अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने शीजान का सपोर्ट किया है।
29 Dec, 2022 09:59 AMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनके को स्टार शीजान मोहम्मद लगातार आरोपों के घेरे में हैं। पुलिस एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड से लगातार मामले की पूछताछ कर रही हैं। इसी बीच अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने शीजान का सपोर्ट किया है।

उर्फी जावेद ने बुधवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'तुनिषा के मामले में वह गलत हो सकता है, शायद उसने तुनिषा को धोखा दिया हो, लेकिन उसकी की मौत के लिए हम शीजान को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। जब कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता तो आप उसे जबरदस्ती अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। गर्ल्स कोई भी नहीं, मैं फिर से कहना चाहूंगी कि कोई भी इस लायक नहीं होता कि आप उसके लिए अपनी कीमती जान दे दो।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'कभी कभी चाहे महसूस हो कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है लेकिन मुझपर भरोसा करें, वो खत्म नहीं हुई है। उन लोगों के बारे में सोचो जो आपको प्यार करते हैं और खुद से थोड़ा और प्यार करने की कोशिश करें। खुद के हीरो बनो। प्लीज समय को समय दो। सुसाइड के बाद भी दर्द खत्म नहीं होता है, जिन्हें आप पीछे छोड़कर चले जाते हो वे सबसे ज्यादा दर्द झेलते हैं।'

आपको बता दें, तुनिषा मौत के बाद उनकी मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए को-स्टार शीजान मोहम्मद खान पर आरोप लगाया था। उनका कहना है कि शीजान ने बेटी संग शादी का वादा कर उसे धोखा दिया था, जिसके बाद वो डिप्रेशन में थी।
वहीं, शीजान की बात करें तो पुलिस ने उसकी रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पूछताछ के दौरान शीजान बार-बार अपने बयान बदल रहा है। देखना होगा इस केस में क्या मोड़ आता है।