main page

'उरी' के कलाकारों ने की सर्जिकल स्ट्राइक के रियल हीरोज से मुलाकात

Updated 16 January, 2019 06:39:29 PM

वार्षिक सेना दिवस के अवसर पर, रियल और रील उरी टीम ने दिल्ली में सेना के जवानों से मुलाकात की। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, निर्देशक आदित्य धर, विक्की कौशल और यामी गौतम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की...

नई दिल्ली। वार्षिक सेना दिवस के अवसर पर, रियल और रील उरी टीम ने दिल्ली में सेना के जवानों से मुलाकात की। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, निर्देशक आदित्य धर, विक्की कौशल और यामी गौतम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।

Navodayatimes

फिल्म में अजीत डोभाल का किरदार परेश रावल ने निभाया है। अजीत डोभाल उरी की टीम से मिल कर काफी खुश थे। साथ ही, टीम ने जनरल बिपिन रावत से भी मुलाकात की।

Navodayatimes

उरी की टीम अजीत डोभाल से मुलाकात करना चाहती थी, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दर्शकों से उरी को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। 

Navodayatimes

दिन प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। साल की पहली कंटेंट फिल्म "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" साल 2019 की पहली हिट फिल्म है। फिल्म को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, देश की वीर सेना और दर्शकों से लेकर बॉलीवुड के सदस्यों से वाहवाही मिल रही है।उरी: सर्जिकल स्ट्राइक उस सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिसे 2016 में भारतीय सेना ने अंजाम दिया था। मुख्य अभिनेता विक्की कौशल की यह पहली एक्शन फिल्म है।

Navodayatimes

विक्की के अलावा मोहित रैना, परेश रावल, यामी गौतम और कीर्ति कुलहरि जैसे अनुभवी कलाकारों से सजी फिल्म उरी दर्शकों का खूब दिल जीत रही है। आरएसवीपी मूवी द्वारा निर्मित और आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। उरी 11 जनवरी 2019 में रिलीज हो चुकी है।

: Chandan

Ronnie ScrewvalaAditya DharVicky KaushalYami Gautam

loading...