main page

'रंगीला' के लिए क्रेडिट नहीं मिलने पर छलका उर्मिला का दर्द, कहा- अवॉर्ड्स तो भूल ही जाईए, मेरे बारे में अच्छे शब्द तक नहीं लिखे गए

Updated 01 February, 2022 10:14:02 AM

1983 में फिल्म ‘मासूम’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि जो उन्हें फिल्म रंगीला ने पहचान दिलाई, वैसी शायद ही उनके करियर की किसी और फिल्म ने दिलाई होगी। हालांकि, उर्मिला की आज भी शिकायत है कि उन्हें इस फिल्म का क्रेडिट ही नहीं मिला। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म का जिक्र करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में जो किया वह ''सेक्स अपील'' थी, उसका एक्टिंग से कुछ लेना देन

बॉलीवुड तड़का टीम. 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि जो उन्हें फिल्म रंगीला ने पहचान दिलाई, वैसी शायद ही उनके करियर की किसी और फिल्म ने दिलाई होगी। हालांकि, उर्मिला की आज भी शिकायत है कि उन्हें इस फिल्म का क्रेडिट ही नहीं मिला। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म का जिक्र करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में जो किया वह 'सेक्स अपील' थी, उसका एक्टिंग से कुछ लेना देना नहीं था।


अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने बताया, 'मैंने बहुत स्ट्रगल किया है। मैं कभी भी अपनी फोटो लेकर किसी प्रोड्यूसर के ऑफिस नहीं गई। मेरी फैमिली भी दूर-दूर तक किसी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्टेड नहीं थी। मैं एक सिंपल मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं। लेकिन जो होना होता है, वह होकर ही रहता है। मुझे 'नरशिम्हा' में रोल मिला क्योंकि जिस एक्ट्रेस को उस फिल्म के लिए साइन किया गया था उसे फ्रैक्चर हो गया था। और क्लाइमेक्स 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ शूट होना था। और वहां मुझे नाचना और गाना था। डांस की तो कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली थी मैंने। लेकिन परफॉर्म करने के पहले ही मुझे मना कर दिया गया। अब मेरा कोई फेमस सरनेम तो था नहीं। 90 के दशक में तो मीडिया भी एकदम निर्दयी थी। कुछ भी मेरे बारे में लिखे जा रही थी। और ऐसा करीब चार साल तक चला। लेकिन जब 'रंगीला' आई तब जाकर यह शांत हुआ।'

Bollywood Tadka

रंगीला का जिक्र करते हुए उर्मिला ने बताया कि उन्हें उस फिल्म का भी क्रेडिट नहीं मिला। 'रंगीला' के बाद लोगों ने ये कहा कि मैंने जो किया वह 'सेक्स अपील' थी। एक्टिंग से उसका कोई लेना देना नहीं था। और अगर ऐसा था तो 'हाय रामा' गाना एक कलाकार के बिना कैसे हो सकता था? क्या सिर्फ इमोशनल कर देने वाले सीन्स ही एक्टिंग हैं? सेक्सी दिखना भी एक्टिंग की डिमांड है। मेरा किरदार फिल्म के हर गाने के जरिए बदल जाता था। लेकिन क्रिटिक्स समझ ही नहीं पाए। किसी दिन मुझे उन सभी का नाम लेना शायद अच्छा लगेगा कि वह मुझे क्या बुलाते थे। इतनी बड़ी हिट देने के बावजूद, अवॉर्ड्स तो भूल ही जाईए। मेरे बारे में एक अच्छे शब्द तक नहीं लिखे गए। मेरे कपड़ों को, मेरे बाल को, मतलब सबको क्रेडिट मिला, लेकिन मुझे नहीं।


उर्मिला ने आगे बताया, 'जिस लड़की ने 13 फ्लॉप फिल्में दीं, जिसके बारे में कहा जाता था कि वह तो लड़कों की तरह दिखती है और हीरो के साथ डबल मीनिंग गाने करती है, उसे एक्टर कंसीडर किया जाता है। लेकिन मेरे लिए कैमरे के आगे होना आध्यात्मिक अनुभव था। लता मंगेशकर और आशा भोसले का गाना ही मेरे लिए जीत थी। मुझे अवॉर्ड्स की जरूरत ही नहीं थी।'

Content Writer: suman prajapati

Urmila MatondkarexpresspaincreditRangeelaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...