main page

हरियाणा के कृषि मंत्री पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कहा-'किसानों को खालिस्तानी और देशद्रोही कहने वाले

Updated 15 February, 2021 10:04:56 AM

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हाल ही में किसान आंदोलन में बैठ किसानों को लेकर विवादित बयान दिया थाकिसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा था ये 200 किसान जो मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते। उन्होंने कहा कि कोई हार्ट अटैक से तो कोई बुखार से मर

मुंबई: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हाल ही में किसान आंदोलन में बैठ किसानों को लेकर विवादित बयान दिया थाकिसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा था 'ये 200 किसान जो मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते।  कोई हार्ट अटैक से तो कोई बुखार से मर रहा है।'

Bollywood Tadka

जेपी दलाल  के इस विवादित बयान पर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसू पन्नू और ऋचा चड्ढा के बाद अब एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने हमला बोला है।

 

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा-'जो लोग किसानो को खालिस्तानी और देशद्रोही कहते हैं। उनका हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल जी के इस बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील बयान पर क्या कहना है? उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।'

Bollywood Tadka


जेपी दलाल ने मांगी माफी 
 

विवादों में घिरते देख प्रकाश ने सफाई पेश करते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैंने उन किसानों को श्रद्धांजलि दी थी, जो आंदोलन के दौरान मारे गए। अगर कोई इंसान अप्राकृतिक भी मरता है तो वह भी दर्दनाक है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा। अगर मेरे बयान से किसी को तकलीफ हुई तो मैं माफी चाहता हूं। हरियाणा का कृषि मंत्री होने के नाते मैं किसानों की भलाई के लिए काम कर रहा हूं।

Content Writer: Smita Sharma

urmila matondkarreactionharyana ministerjp dalalfarmersBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...