main page

शूटिंग सेट पर जा रहीं उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल बाल बचीं एक्ट्रेस

Updated 05 February, 2023 10:52:14 AM

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया शनिवार शाम एक हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचीं। बीते दिन उर्वशी अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी बीच काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उर्वशी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्ट्रेस चोटिल होने से बाल बाल बचीं।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया शनिवार शाम एक हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचीं। बीते दिन उर्वशी अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी बीच काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उर्वशी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्ट्रेस चोटिल होने से बाल बाल बचीं।
 Bollywood Tadka


कहा जा रहा है कि यह टक्कर काफी जबरदस्त थी। हालांकि, इसमें एक्ट्रेस समेत स्टाफ का जानी-माली नुकसान होने से बच गया। उर्वशी का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी। फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है।

 

बता दें, उर्वशी ढोलकिया टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' बन सबका दिल जीता है। इसके बाद उर्वशी 'नागिन 6' में विलेन के रोल में भी नजर आईं।


 

Content Writer: suman prajapati

Urvashi DholakiacaraccidentBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...