main page

फिर सुर्खियों में सोनू सूद: एक्टर के मदद करने वाले ट्वीट पर इस वजह से उठे सवाल, यूजर ने कहा-'साल का सबसे बड़ा धोखा'

Updated 26 October, 2020 02:27:44 PM

कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों का मसीहा बनकर उभरे। लॉकडाउन शुरू होने के बाद एक्टर ने देश के अलग अलग राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों  के अलावा कई जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाने का काम किया।

मुंबई: कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों का मसीहा बनकर उभरे। लॉकडाउन शुरू होने के बाद एक्टर ने देश के अलग अलग राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों  के अलावा कई जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाने का काम किया।

 

हालांकि समय-समय पर सोनू सूद के काम पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए। लोगों ने कहा  बगैर राजनीतिक मदद के यह संभव नहीं है। इसी बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनू सूद को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।  ट्रोल करने वालों का कहना है कि मदद के बहाने सोनू सूद खुद का प्रचार कर रहे हैं।

 

Bollywood Tadka

दरअसल, रविवार को सोनू सूद ने एक ट्विटर यूजर के बेटे की हार्ट सर्जरी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। स्नेहल मिसाल नाम के यूजर ने लिखा- 'हाय सोनू सर, मेरा बेटा पल्मनरी स्टेनोसिस से जूझ रहा है। उसके शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी है। ऐसे में डॉक्टरों ने जल्द से जल्द उसके ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कहा है। कृपया इस मुश्किल घड़ी में मदद करें।'

Bollywood Tadka

 

यूजर के ट्वीट पर सोनू सूद ने लिखा-'कल आपका बेटा मुंबई के एसआरसीसी अस्पताल में भर्ती हो जाएगा। एक हफ्ते में सर्जरी की तारीख आ जाएगी।' सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने इस वजह से सवाल उठाए कि मदद मांगने वाले ने ट्वीट में सोनू सूद को टैग नहीं किया था। उसने हाल ही अपना अकाउंट बनाया है। कोई मशहूर हस्ती भी नहीं है तो बिना टैग किए सोनू सूद को कैसे पता चला कि उसने मदद मांगी है।

Bollywood Tadka

 

एक यूजर ने लिखा- 'नया ट्विटर अकाउंट, दो-तीन फॉलोवर्स, एक ट्वीट, सोनू सूद को टैग नहीं किया, लोकेशन भी नहीं लिखा है, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, ईमेल आईडी भी नहीं है लेकिन सोनू सूद ने उन्हें खोज लिया और मदद करने का आश्वासन दिया।' एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘सोनू सूद के पास वाकई सुपर पावर है। कोई टैग नहीं, कोई जानकारी नहीं, शहर का नाम नहीं लेकिन सोनू बाबा सब जानते हैं पीआर स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं।‘

 

यूजर्स के ट्रोल करने पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए एक एक्सेल शीट शेयर की। इस के साथ उन्होंने लिखा-'यह सबसे अच्छी बात है भाई। एक जरूरतमंद ने मुझे ढूंढ़ा और मैंने उसे। बस इतनी सी बात है। इच्छा होनी चाहिए लेकिन आप नहीं समझेंगे। आपकी जानकारी के लिए कल मरीज एसआरसीसी अस्पताल में भर्ती होगा। उसे थोड़े फल भेज दो। जिसके पास दो तीन फॉलोवर्स हो वो खुश हो जाएंगे।'

 

वहीं ट्रोलर्स ने सोनू के इस जवाब के बाद भी उन्हें ट्रोल किया। एक्टर द्वारा शेयर की एक्सेल शीट पर डेट 25 अक्तूबर की जगह 25 सितंबर लिखा। इसको देखते हुए यूजर ने कहा- '20 अक्तूबर को मदद मांगी गई लेकिन सोनू सर अंतर्यामी हैं। उन्होंने एक्सेल शीट पहले ही बना ली। 25 सितंबर को ही बना ली थी शीट 25 अक्तूबर को जो मदद करनी थी उसकी। 2020 का सबसे बड़ा धोखा यही है कि कोई इससे भी बड़ा हुआ है।' 

 

Bollywood Tadka

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म ‘सीता’ में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ है। यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं।
 

: Smita Sharma

sonu soodfakeuser trolledBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...