बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भोजपुरी एक्टर और लोकसभा सांसद रवि किशन को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। रवि बीते कई दिनों से इंडस्ट्री में ड्रग्स कल्चर के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं। कई लोगों ने इसका विरोध किया था। जया बच्चन ने तो यह तक कह दिया था कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो। ड्रग मामला उठाने के बाद से रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिल रही है।
02 Oct, 2020 01:59 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भोजपुरी एक्टर और लोकसभा सांसद रवि किशन को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। रवि बीते कई दिनों से इंडस्ट्री में ड्रग्स कल्चर के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं। कई लोगों ने इसका विरोध किया था। जया बच्चन ने तो यह तक कह दिया था कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो। ड्रग मामला उठाने के बाद से रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

ऐसे में योगी सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा मुहिया करवाई। इसे लेकर रवि किशन ने ट्वीट किया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया अदा किया। रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा-'आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी। पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी है तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।'

हालांकि इस खबर के आने के बाद रवि किशन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, यूपी में पिछले कुछ दिनों में दलित महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों का इस खबर पर काफी गुस्सा दिखा।

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- बॉलीवुड और पॉलिटिक्स के रसूखदार लोगों को वाई और वाई प्लस सुरक्षा मिल रही है वही आम इंसानों के साथ रेप हो रहा है, मर्डर हो रहा है और उन्हें बिना फैमिली की इजाजत के जलाया जा रहा है। ये है न्यू इंडिया।'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-'आपको तो सुरक्षा मिल गई सर लेकिन प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा कब मिलेगी। हाथरस के बाद बलरामपुर में भी घिनौना अपराध सामने आया है और ऐसी वारदातें रोज हो रही है।'

इसके अलावा एक शख्स ने ये भी लिखा- 'माननीय जी आप से निवेदन है,कि उत्तर प्रदेश में जो चल रहा है, उसपे भी बोलने की हिम्मत रखिये, नही तो वर्तमान बुरा मान जायेगा और इतिहास आप को अपने में समेट लेगा,हम आप के प्रशंसक और आपको चाहने वाले हैं, परंतु इस लिये,कि आप के अंदर दम है सही को सही बोलने का,जनता की भी सुरक्षा पर ध्यान।'

बता दें रवि किशन ने ड्रग्स का मामला उठाते हुए ये भी दावा किया था कि पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान हिन्दुस्तान की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिये नशीले पदार्थों की तस्करी करा रहे हैं। 'हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस षड्यंत्र में हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं।