main page

नहीं रहे वेटरन फिल्म क्रिटिक रशीद ईरानी,दो-तीन दिन बाद घर में मिला शव,करण जौहर और सुधीर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

Updated 03 August, 2021 09:31:21 AM

वेटरन फिल्म समीक्षक राशिद ईरानी का निधन हो गया है। राशिद ईरानी ने 74 की उम्र में अंतिम सांस ली। फिल्म समीक्षक कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। राशिद ईरानी के निधन की जानकारी उनके क नजदीकी दोस्त रफीक इलियास ने दी। रफीक इलियास के अनुसार, दक्षिण मुंबई के पास धोबीतालाव में अपने घर में राशिद ने 30 जुलाई को अंतिम सांस ली।

मुंबई: वेटरन फिल्म समीक्षक राशिद ईरानी का निधन हो गया है। राशिद ईरानी ने 74 की उम्र में अंतिम सांस ली। फिल्म समीक्षक कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। राशिद ईरानी के निधन की जानकारी उनके क नजदीकी दोस्त रफीक इलियास ने दी। रफीक इलियास के अनुसार, दक्षिण मुंबई के पास धोबीतालाव में अपने घर में राशिद ने 30 जुलाई को अंतिम सांस ली। इलियास ने कहा-'यह बेहद दुखद खबर है। शुक्रवार की सुबह नहाने के दौरान उनकी मौत हुई होगी क्योंकि वह बाथरूम में पाए गए थे।'

Bollywood Tadka

रफीक इलियास ने आगे कहा-'हम सब सोच रहे थे कि वह शहर से बाहर गए हुए हैं इसलिए हम इस उम्मीद में थे कि वह वापस आ जाएंगे लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो हमें चिंता सताने लगी और हमने पुलिस को बुलाया और दरवाजे को तोड़ा।'

 

 

 

राशिद ईरानी के निधन से फिल्म जगत में भी शोक की लहर है। करण जौहर ने राशिद ईरानी के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले राशिद, मुझे हमारी सारी मुलाकात और बातचीत सभी याद हैं। सिनेमा पर आपकी अंतर्दृष्टि हमेशा कीमती रहेगी।'

सुधीर मिश्रा ने 1980 के दशक के दिनों को याद करते हुए कहा कि रशीद ईरानी 'बंबई के उस तरह के निवासी थे' जिन्हें मैं पसंद करता था।

Content Writer: Smita Sharma

veteran film criticrashid iranipasses awaykaran joharBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...