main page

लंबी बीमारी के बाद दिग्गज थियेटर कलाकार बिप्लब केतन चक्रवर्ती का निधन

Updated 30 November, 2018 07:12:54 PM

बंगाली थियेटर का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कलाकार बिप्लब केतन चक्रवर्ती का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के निधन हो गया। चक्रवर्ती के परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से जिगर (लीवर) की बीमारी से पीड़ित ...

मुंबईः बंगाली थियेटर का बड़ा चेहरा माने जाने वाले कलाकार बिप्लब केतन चक्रवर्ती का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के निधन हो गया। चक्रवर्ती के परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से जिगर (लीवर) की बीमारी से पीड़ित थे। उनका निधन दक्षिणी कोलकाता के धकुरिया स्थित आवास में सुबह चार बजे हुआ।     

बता दें कि वह 72 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी दीपाली चक्रवर्ती और बेटी (अभिनेत्री) सुदिप्ता चक्रवर्ती, बिदिप्ता चक्रवर्ती और नर्तक बिदिशा चक्रवर्ती हैं। इससे पहले उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था।

वह थियेटर आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे और 1970-90 तक ‘चेतना’ थियेटर ग्रुप से जुड़े रहे। इसके बाद उन्होंने ‘थियेटरवाला’ समूह की स्थापना की जिसने लोकप्रिय ‘कांचेर देवाल’ बनाया। वह छोटे पर्दे पर भी लोकप्रिय थे और उन्होंने ‘चंदेर बारी’ और ‘भालोबासार अनेक नाम’ जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया।     

: Pawan Insha

thearer artist bipal ketan chakrabortypassed awaybollywoodtadkatadkabollywood

loading...