main page

जल्द रिलीज होगी विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की अनटाइटल्ड फिल्म

Updated 03 February, 2023 06:07:12 PM

विक्की कौशल, एम्मी विर्क और तृप्ति डिमरी की अनटाइटल्ड फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई। विक्की कौशल जल्दी ही पंजाब के पॉपुलर एक्टर एमी विर्क के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म मैं नज़र आने वाले है। फिल्म में इन 2 पॉपुलर एक्टर्स के सिवा ‘Qala’ की हीरोइन तृप्ति डिमरी भी दिखाई देंगी। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से प्राइम वीडियो द्वारा जारी की गई है। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। फिल्म साल 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

विक्की कौशल को आखिरी बार ‘Govinda naam mera’ में देखा गया था। फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमी पेडनेकर भी लीड रोल में थी।

Custom: Auto Desk

Vicky KaushalAmmy VirkTripti Dimriuntitled filmreleased soon

loading...