main page

कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky, वायरल हुआ वीडियो

Updated 29 May, 2023 12:32:52 PM

कैटरीना कैफ के गाने पर डांस करते-करते गिर पड़े Vicky Kaushal, आईफा के मंच से वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस साल का आईफा (IIFA 2023) एक अच्छे नोट पर खत्म हुआ। हर बार की तरह इस बार भी यह अवॉर्ड फंक्शन सितारों से चकाचौंछ रहा। स्टार्स के स्टाइलिश लुक्स से लेकर उनके शानदार परफॉर्मेंस के वीडियोज सोशल मीडिया धूम मचा रहे हैं।

 

कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky
इसी बीच आईफा के मंच से एक नया वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल (vicky kaushal), सारा अली खान (sara ali khan) और ड्राम क्वीन राखी सावंत (rakhi sawant) स्टेज पर मौजूद नजर आ रहे हैं। 

 

 

इस दौरान राखी सावंत कैटरीना कैफ के मशहूर गाने चिकनी चमेली पर डांस करने लगती हैं। तभी विक्की उनसे कहते हैं कि शीला की जवानी पर डांस करते हैं। जैसी ही गाना प्ले होता है राखी और विक्की डांस करने में इतने ज्यादा मगन हो जाते हैं कि विक्की का पैर राखी की ड्रेस पर पड़ जाता है और वो गिरते-गिरते बचते हैं। ये सब ड्रामा देख पास में खड़ी सारा की हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। 

Content Editor: Sonali Sinha

IIFA 2023Vicky KaushalRakhi sawantKatrina KaifSheila Ki Jawani

loading...