main page

मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के लिए विवेक ऑबेरॉय कर रहे हैं ये काम

Updated 22 April, 2019 12:57:34 AM

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में हुई है जो काफी विवादों में रही। ऐसी ही एक फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉयोपिक इस वक्त काफी चर्चा में है जिसकी मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म के जल्द रिलीज होने के लिए अभिनेता विवेक ऑबेरॉय ने साईंबाबा मंदिर में प

मुंबईः बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में हुई है जो काफी विवादों में रही। ऐसी ही एक फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉयोपिक इस वक्त काफी चर्चा में है जिसकी मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म के जल्द रिलीज होने के लिए अभिनेता विवेक ऑबेरॉय ने साईंबाबा मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की। विवेक ओबेरॉय ने उम्मीद जताई कि उनकी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी फिल्म पर फिलहाल चुनाव आयोग ने रोक लगा रखी है। 

अभिनेता ने कहा, ‘‘ हमने साईंबाबा से आर्शीवाद मांगा। हमारे समर्थक और प्रशंसक उत्सुकता के साथ इस फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमने एक प्रेरणादायक कहानी पर फिल्म बनाई थी लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने हम पर हमला शुरू कर दिया। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। यह फिल्म युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी कि कैसे एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया? पिछले महीने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने की धमकी दी थी। मनसे का कहना है कि यह फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन करती है। विवेक ने कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि राज ठाकरे हमारी फिल्म का क्यों विरोध कर रहे हैं? मैं उन्हें हमारे साथ फिल्म देखने का निमंत्रण देता हूं, उन्हें यह पसंद आएगी।'' 
 

: Pawan Insha

vivek oberoi pm modi biopicvivek oberoipm modi biopicPM modibollywoodbollywood tadkabollywood hindi newsbollywood latest newsbollywood top newsbollywood masalabollywood khabar

loading...