main page

वायरल हुआ 'तांडव' एक्टर जीशान अयूब का शाहीनबाग वाला वीडियो, लोगों से की थी जामिया और जेएनयू पहुंचने की अपील

Updated 20 January, 2021 09:48:12 AM

बाॅलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब इन दिनों वेब सीरीज ''तांडव'' को लेकर चर्चा में हैं। ''तांडव'' में उनके डायलॉग की हर तरफ चर्चा और आलोचना दोनों हो रही है। उनके इस डायलाॅग पर हिंन्दू देवी देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है। वहीं अब मोहम्मद जीशान अयूब का एक पुराना वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। उनका ये वीडियो बीते साल 2020 का है। इसमें वह लोगों से शाहीनबाग में इकट्ठा होने के लिए कह रहे हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब इन दिनों वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर चर्चा में हैं। 'तांडव' में उनके डायलॉग की हर तरफ चर्चा और आलोचना दोनों हो रही है। उनके इस डायलाॅग पर हिंन्दू देवी देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है। वहीं अब मोहम्मद जीशान अयूब का एक पुराना वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। उनका ये वीडियो बीते साल 2020 का है। इसमें वह लोगों से शाहीनबाग में इकट्ठा होने के लिए कह रहे हैं।

Bollywood Tadka

वीडियो में जीशान अय्यूब कह रहे हैं- मेरी ये अपील जामिया और ओखला के लोगों के लिए है। जितने लोग भी हो सके शाहीनबाग पर रहिए। वहां पर अभी दो बसें देखी गई है, जिसके अंदर पुलिस के लोग है और पैरामिलिट्री के लोग हैं शायद। मतबल बहुत सारे लोग देखे गए हैं और एक तरफ बैरीकेट हटाया गया है। आप लोग जितने लोग हो सके शाहीनबाग पहुंचिए। ये लोग जेएनयू पर हमला कर रहे हैं जैसे ये लोग लोग इकट्ठा होंगे। उसके बाद ये लोग शाहीनबाग पर भी हमला करेंगे क्योंकि वह एक सिंबल बन गया और ये उसको खत्म करना चाहते हैं। ये लोग गुंडई पर उतरे हैं और अगर ज्यादा लोग पहुंचेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। 

 

 

जीशान अय्यूब आगे कहते हैं- 'आप लोग जो भी कर रहे हैं, उसे काम को छोड़िए और प्लीज शाहीनबाग पर ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठा होइए, खास तौर जामिया और ओखला के लोग। बाकी लोग जेएनयू के दरवाजे पर पहुंचिए। ये लोग हर आदमी के घर में घुस रहे हैं। इनको रोकना जरूरी है और इन लोगों के प्लान को समझ कर आगे बढ़ना जरूरी है। प्लीज ज्यादा से ज्यादा लोग शाहीन बाग पहुंचिए और बाकी दिल्ली वाले लोग जेएनयू पर पहुंचिए।' इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-'इस व्यक्ति ने इस प्रोपेगंडा वीडियो में तांडव के सभी एपिसोड्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस दी है।' 

 

Bollywood Tadka

 

तांडव के पहले एपिसोड में जीशान अय्यूब का डायलॉग

बता दें कि वेब सीरीज 'तांडव' के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे हैं लेकिन उनका गेटअप शिव की तरह नहीं है। इस दौरान नारद के वेश में एक और कलाकार कहता है- 'नारायण-नारायण। भोले नाथ... प्रभू... ईश्वर... ये रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई सोशल मीडिया रणनीति बना ही लेनी चाहिए।' इस पर जीशान अय्यूब कहते हैं- 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' इसके बाद नारद के किरदार में खड़ा कलाकार कहता है-'भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।कुछ नया कीजिए बल्कि कुछ नया ट्वीट कीजिए। कुछ सनसनीखेज, कुछ भड़कता हुआ शोला। जैसे कैम्पस के सभी विद्यार्थी देशद्रोही हो गए और आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं।' जीशान अय्यूब कहते हैं- 'आजादी और फिर बीप की आवाज आती है।'

 

 

नारद के वेश में कलाकार से कहता है- 'जब मैं सोने गया था तब तक आजादी कूल चीज होती थी और अब बुरी होगी क्या?' इसके बाद जीशान अय्यूब विद्यार्थियों से कहते हैं-'तुम लोगों किस चीज आजादी चाहिए।' इस पर विद्यार्थी कहते हैं कि भुखमरी, सामंतवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए। तब जीशान अय्यूब कहते हैं, 'मतलब देश से आजादी नहीं चाहिए कि देश में रहते हुए आजादी चाहिए। इनको समझाओ कि जिओ और हमें भी जीन दो।'

Bollywood Tadka

 'तांडव' में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे स्टार्स हैं। सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। 

: Smita Sharma

web seriestandavactormohammed zeeshan ayyubshaheen baghvideo viralBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...