main page

इरोस नाउ की 'ए वायरल वेडिंग- शॉट इन लॉकडाउन' अनोखे कांसेप्ट के लिए बटोर रही है खूब वाहवाही!

Updated 11 May, 2020 04:39:33 PM

हाल ही में इरोस नाउ की वेब सीरीज ''ए वायरल वेडिंग- शॉट इन लॉकडाउन'' को स्ट्रीम किया गया है। इस वेब सीरीज की सबसे खास बात ये है कि इसे लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया है...

नई दिल्ली। इरोस नाउ की नवीनतम वेब सीरीज 'ए वायरल वेडिंग' सभी सही कारणों से दर्शकों का दिल जीत रही है। श्रृंखला को पूरी तरह से लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया है जिसमें एक असली वास्तविकता को नए सिरे से पेश किया गया है। 'ए वायरल वेडिंग' में ई-शादी का कांसेप्ट पेश किया गया है जहां दूल्हा, दुल्हन और पुजारी सभी अपने-अपने घरों से वीडियो कॉल के माध्यम से मौजूद हैं।

'ए वायरल वेडिंग' को अपने अनोखे कांसेप्ट के लिए आलोचकों सहित दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग 9 मई से शुरू हो चुकी है और यह लेखक/निर्देशक की जोड़ी राज एंड डीके द्वारा बनाई गई है जिन्होंने 'स्त्री', 'गो गोवा गॉन' और 'द फैमिली मैन' जैसी हिट फिल्में दी हैं।

: Chandan

A viral wedding webserieseros nownew webserieseros now webserieslockdownentertainment news

loading...