main page

लद्दाख में खुला दुनिया का सबसे ऊंचा पहला मूविंग सिनेमा थिएटर, ओपनिंग सेरेमनी में गेस्ट बन कर पहुंचे एक्टर पंकज त्रिपाठी

Updated 23 August, 2021 01:40:56 PM

लेह, लद्दाख में दुनिया का सबसे ऊंचा पहला मूविंग सिनेमा थिएटर खुल चुका है। ये थिएटर मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर कंपनी ''पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स'' द्वारा खोला गया है। 11 हजार 562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का पहला मूविंग थिएटर बन गया है। ये लेह के एनएसडी ग्राउंड में इसे लगाया गया है। जहां गेस्ट के तौर पर लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग और एक्‍टर पंकज त्रिपाठी पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

मुंबई. लेह, लद्दाख में दुनिया का सबसे ऊंचा पहला मूविंग सिनेमा थिएटर खुल चुका है। ये थिएटर मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर कंपनी 'पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स' द्वारा खोला गया है। 11 हजार 562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का पहला मूविंग थिएटर बन गया है। ये लेह के एनएसडी ग्राउंड में इसे लगाया गया है। जहां गेस्ट के तौर पर लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग और एक्‍टर पंकज त्रिपाठी पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। 

Bollywood Tadka
क्रिटिकली अक्‍लेम्‍ड शॉर्ट फिल्‍म 'सेकूल' को थिएटर लॉन्च पर प्रदर्शित किया गया। इसे स्थानीय लोगों ने काफी पसंद किया। लोग सिनेमा थिएटर के आने से काफी खुश नजर आए। डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ बड़ी स्क्रीन पर डिजिटल मूवी की स्क्रीनिंग की गई। इस इन्फ्लेटेबल क्षेत्र में लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वर्तमान कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए थिएटर में अभी लगभग 75 सीटें होंगी।

Bollywood Tadka

इस मौके पर पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने कहा- 'लद्दाख काफी लंबे समय से बड़े पर्दे वाले सिनेमा से गायब था और मैं हमेशा से यहां के लोगों को मल्टीप्लेक्स सिनेमा देखने का अनुभव देना चाहता था। हमारा लक्ष्य अगले 30 दिनों में लद्दाख में दो फिक्स्ड सिनेमा स्क्रीन और एक चलती सिनेमा स्क्रीन स्थापित करना है।'

Bollywood Tadka
लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग ने कहा- 'लद्दाख हमेशा से फिल्म शूटिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान रहा है। बॉलीवुड हो, हॉलीवुड हो या साउथ इंडियन फिल्‍में हों, सभी की शूटिंग यहां हुई है। हम आधे साल में ज्यादातर देश के बाकी हिस्सों से कट जाते हैं, इसलिए सिनेमा के रूप में मनोरंजन का स्रोत होना हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

Bollywood Tadka
वहीं, एक्‍टर पंकज त्रिपाठी ने कहा- 'क्या खूबसूरत पहल है। इस देश के अंदरूनी हिस्सों में लोगों तक सिनेमा पहुंच रहा है। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले मेरे जैसे व्यक्ति के लिए यह फिल्म प्रदर्शनी का एक अनूठा और अलग माध्यम है। लेह जैसे भव्य स्थान पर कुछ ऐसा होना बिल्कुल अविश्वसनीय है। मैं लेह में शूटिंग कर रहा हूं और मुझे यहां अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली है।'

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

world first moving cinema theateropenedLadakhPankaj TripathiarrivedguestBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity News

loading...