main page

जख्म बाकी हैं...‘The Kashmir Files’ देख रो पड़े आदित्य धर, पत्नी यामि गौतम बोलीं- 'एक कश्मीरी पंडित से विवाहित होने के नाते...

Updated 15 March, 2022 11:51:54 AM

देश भर में हालिया रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ खूब सुर्खियों में हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी ये फिल्म लोगों के दिलों को छू रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वहीं बीते सोमवार एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने भी फिल्म देखने के बाद अप

बॉलीवुड तड़का टीम. देश भर में हालिया रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ खूब सुर्खियों में हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी ये फिल्म लोगों के दिलों को छू रही है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वहीं बीते सोमवार एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने भी फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और लोगों से भी इसे देखने का आग्रह किया।

 

फिल्म देख भावुक हुए यामी के पति आदित्य धर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने ऐसे ढेर सारे वीडियोज देखे होंगे जहां कश्मीरी पंडित, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखकर रो पड़े... ये भावनाएं असल हैं। ये दिखाता है कि हमने कितने लंबे वक्त तक एक समुदाय के रूप में अपने दर्द और त्रासदी को दबाए रखा। हमारे पास रोने के लिए कोई कंधा नहीं था और हमारी दलीलों को सुनने के लिए कोई कान नहीं था। ये फिल्म सच दिखाने के लिए की साहस भरी कोशिश है। हमें इस त्रासदी को छिपाकर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने यह उम्मीद करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की कि समय हमारे घावों को भर देगा। लेकिन हम गंभीर रूप से गलत थे। जख्म अभी बाकी हैं।'

 

आदित्य ने अगले ट्वीट में लिखा, 'हम में से लगभग सभी आज भी मानसिक, भावनात्मक और यहां तक ​​कि शारीरिक रूप से भी पीड़ित हैं। यह सिर्फ आतंकवाद ही नहीं था जिसने इतने लोगों की जान ली, बल्कि यह भी था कि माइग्रेशन के बाद क्या हुआ। इतनी गरिमा के साथ हमारा पालन-पोषण करने के लिए हमारे बड़ों को सलाम। सभी बाधाओं और अत्याचारों के खिलाफ, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमें सर्वोत्तम शिक्षा मिले और हमारे देश को गौरवान्वित किया।'

 

Bollywood Tadka


आखिरी ट्वीट में आदित्य ने लिखा, 'मैं खुद एक निर्देशक होने के बाद भी अपनी इस त्रासदी पर इससे बेहतर फिल्म नहीं बना सकता था। विवेक और अनुपम जी को मेरा सलाम है। कृपया भारत के सबसे देशभक्त और वफादार समुदायों में से एक की दुखद सच्ची कहानी जरूर देखें।'  

Bollywood Tadka

 

पति आदित्य धर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यामी गौतम ने लिखा, 'एक कश्मीरी पंडित (आदित्य धर) से विवाहित होने के नाते, मैं इस शांतिप्रिय समुदाय के अत्याचारों के बारे में पहले से जानती हूं। लेकिन देश के अधिकतर लोग अभी भी इससे अनजान हैं। सच्चाई जानने में हमें 32 साल और एक फिल्म लगी। #TheKashmirFiles को जरूर देखें और सपोर्ट करें।'


 

Content Writer: suman prajapati

Yami GautamAditya DharreactsThe Kashmir FilesBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...