main page

Zara Hatke Zara Bachke DAY 1: बड़े पर्दे पर चला विक्की- सारा का जादू, पहले दिन किया 5.49 करोड़ का कलेक्शन

Updated 03 June, 2023 08:40:02 PM

‘जरा हटके-जरा बचके’ का ट्रेलर देखकर लोगो ये एक आम कहानी लग रही थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी, हालांकि ये सारी बातें फिल्म के कलेक्शन के सामने गलत साबित हो गई।

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। Zara Hatke Zara Bachke ने प्रभावशाली शुरुआत की और अपने पहले दिन की संख्या के साथ चौंका दिया, ₹ 5.49 करोड़ जमा किए। शनिवार सुबह के शोज में 25 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। विक्की कौशल और सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म ‘जरा हटके-जरा बचके’ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। बीते काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर द केरला स्टोरी छाई हुई है। ‘जरा हटके-जरा बचके’ का ट्रेलर देखकर लोगो ये एक आम कहानी लग रही थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी, हालांकि ये सारी बातें फिल्म के कलेक्शन के सामने गलत साबित हो गई क्योंकि पहले दिन फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

रिलीज से पहले बिजनेस ट्रेडर्स का अनुमान था कि फिल्म 3 करोड़ के आसपास ही कमा पाएगी। कहा जा रहा था कि फिल्म का बजट भी काफी कम है, तो कुछ ही दिनों में फिल्म अपना बजट भी निकाल लेगी। हालांकि सभी की उम्मीदों से आगे बढ़ते हुए फिल्म ने 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन सभी लो बजट वाली फिल्मों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन दोगुना हो सकता है और फिल्म जल्द ही अपना बजट भी निकाल लेगी। बता दें कि सारा और विक्की की फिल्म का बजट 40 करोड़ है। 

Sub Editor: Diksha Raghuwanshi

zara hatke xara bachkevicky kaushalsara ali khanbox office collection

loading...