main page

तापसी पन्नू की ‘सांड की आंख' रिलीज से पहले ही यूपी में हुई टैक्स फ्री

Updated 22 October, 2019 07:55:27 PM

बालीवुड फिल्म ''सांड की आंख'' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसे उत्तर प्रदेश सरकार ने जीएसटी फ्री कर दिया है। यानि कि इस फिल्म पर अब किसी तरह का कोई टैक्स नही लगेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक मे

मुंबईः बालीवुड फिल्म 'सांड की आंख' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसे उत्तर प्रदेश सरकार ने जीएसटी फ्री कर दिया है। यानि कि इस फिल्म पर अब किसी तरह का कोई टैक्स नही लगेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इस आशय को मंजूरी दी गई। 
Bollywood Tadka
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि फिल्म का अधिकांश हिस्सा यूपी में फिल्माया गया है।
Bollywood Tadka
महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली इस फिल्म में तापसी पन्नू,भूमि पेडनेकर,विनीत सिंह और प्रकाश झा ने भूमिका अदा की है।
Bollywood Tadka
फिल्म की कहानी चंद्रा तोमर (83) और उनकी ननद प्रकाशी (81) के जीवन पर आधारित है जिन्होने महिला उत्पीडन के खिलाफ 60 साल की उम्र में शूटिंग का प्रशिक्षण लिया और देश की अव्वल शूटर बनी।
Bollywood Tadka
 फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

: Pawan Insha

saand ki aankhtaapsee pannubollywood newsbollywood tadkabollywood hindi newsbollywood khabarbollywood special newstax free movie

loading...