main page

इस्लाम की पढ़ाई करना चाहती है वीणा मलिक

Updated 09 May, 2016 03:21:00 PM

भारतीय टी.वी शो ‘बिग बॉस’ पर अपनी उपस्थिति से विवाद पैदा कर देने वाली पाकिस्तानी अदाकारा वीणा मलिक ने अब खुद को इस्लाम का अध्ययन करने के लिए समर्पित करने का फैसला किया है।

कराची: भारतीय टी.वी शो ‘बिग बॉस’ पर अपनी उपस्थिति से विवाद पैदा कर देने वाली पाकिस्तानी अदाकारा वीणा मलिक ने अब खुद को इस्लाम का अध्ययन करने के लिए समर्पित करने का फैसला किया है। पिछले कुछ साल विदेश में गुजारने वाली अदाकारा ने कहा कि वह खुद को मदरसा जामिया बिनोरिया के मुफ्ती नईम के तहत इस्लाम का अध्ययन करने के लिए समर्पित करने जा रही है।

साथ ही वह सुनिश्चित करेंगी कि उनके बच्चे भी इस्लामी शिक्षा हासिल करें। 32 वर्षीय अदाकारा ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह कहा।   उन्होंने कहा, ‘‘दो साल अमेरिका में रहने के दौरान मैंने जुनैद जमशेद साहिब के सुझाए साहित्य को काफी पढ़ा और कहा कि मैं मुफ्ती नईम के संस्थान में पढूं। जामिया बिनोरिया अच्छे संस्थानों में एक है।’’  उन्होंने कहा कि जामिया बिनोरिया के दरवाजे उनके लिए और किसी अन्य के लिए हमेशा खुले हुए हैं जो इसका दिशानिर्देश चाहते हैं।

:

Veena MalikIslamBigg BossPakistanMufti Naeem

loading...