भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस के बुरे दौर से गुजर रहा है। अधिकतर लोग इलाज न मिल पाने के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे संकट के दौर में देश की मशहूर हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं। इसी बीच अब अजय देवगन के साथ मे-डे में काम कर रहीं एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाया है। वह अपने ने कपड़ों की ऑनलाइन सेलिंग करके पीड़ितों के लिए धन इक्टठा करने में जुट गई हैं। कोविड-19 रिलीफ के लिए आकांक्षा ने अपने कपड़ों की ऑनलाइन सेल लगा दी है। इस लेकर उन्होंने कहा- "मुझे लग
12 May, 2021 09:23 AMबॉलीवुड तड़का टीम. भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस के बुरे दौर से गुजर रहा है। अधिकतर लोग इलाज न मिल पाने के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे संकट के दौर में देश की मशहूर हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं। इसी बीच अब अजय देवगन के साथ मे-डे में काम कर रहीं एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाया है। वह अपने ने कपड़ों की ऑनलाइन सेलिंग करके पीड़ितों के लिए धन इक्टठा करने में जुट गई हैं।

कोविड-19 रिलीफ के लिए आकांक्षा ने अपने कपड़ों की ऑनलाइन सेल लगा दी है। इस लेकर उन्होंने कहा- "मुझे लगा कि मैं कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए अपने वार्डरोब का इस्तेमाल कर सकती हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी मदद करने के लिए आगे आएंगे और उन कपड़ों को खरीदेंगे, जिन्हें मैं बिक्री के लिए रख रही हूं।''

एक्ट्रेस ने आगे कहा- “महामारी ने हमें बहुत गहरी चोट दी है और वर्तमान स्थिति वास्तव में बेहद दुखद है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अस्पताल के खर्च, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। पब्लिक फिगर्स की अधिक जिम्मेदारी होती है, क्योंकि वे लोगों को एक साथ आने और मदद करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।''
बता दें, आकांक्षा कोरोना राहत के लिए हाल ही में अपने होमटाउन जयपुर में भोजन वितरण अभियान का आयोजन भी कर चुकी हैं।
वर्कफ्रंट पर, आकांक्षा मे-डे में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत अहम किरदारों में नजर आएंगे। फ़िल्म का निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं।