आमिर खान की बेटी आइरा खान दो सालों से फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इसी साल सितंबर में उन्होंने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली थी। वहीं, बीते शुक्रवार मुंबई में आइरा और नुपुर की इंगेजमेंट पार्टी हुई, जहां दोनों ने परिवार मौजूदगी के बीच अंगूठियां बदलीं। इस खास मौके पर आमिर खान की फैमिली का खूब जलवा देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
19 Nov, 2022 01:27 PMबॉलीवुड तड़का टीम. आमिर खान की बेटी आइरा खान दो सालों से फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इसी साल सितंबर में उन्होंने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली थी। वहीं, बीते शुक्रवार मुंबई में आइरा और नुपुर की इंगेजमेंट पार्टी हुई, जहां दोनों ने परिवार मौजूदगी के बीच अंगूठियां बदलीं। इस खास मौके पर आमिर खान की फैमिली का खूब जलवा देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

व्हाइट लुक में दिखे आमिर खान

आमिर की एक्स बीवियां हुईं शरीक
आइरा-नुपुर की इंगेजमेंट सेरेमनी में आमिर खान की एक्स बीवियां रीना दत्ता और किरण राव ने शानदार एंट्री मारी।

किरण राव अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग हेयर्स में खूब लाइमलाइट बटोरती दिखीं।

फातिमा सना शेख
पार्टी में आमिर खान की को-स्टार एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी चार चांद दिखीं।

पोती-दामाद को आशीर्वाद देने पहुंची दादी
आमिर खान की मां हार्ट अटैक के बाद पहली बार अपनी पार्टी में नजर आईं। वह व्हील चेयर पर बैठकर आइरा और नुपूर को आशीर्वाद देने पहुंची।

डैशिंग लुक में नजर आए इमरान खान