main page

जेनिफर लोपेज और शकीरा के बाद अब नोरा फतेही फीफा वर्ल्डकप में करेंगी परफॉर्म

Updated 05 October, 2022 04:06:56 PM

नोरा फ़तेही  ग्लोबल आइकॉन हैं, उन्हें गेम चेंजर माना जाता है, और अब एक बार फिर से उन्होंने भारत को वैश्विक नक़्शे पर भारत का नाम दर्ज करवाया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नोरा फ़तेही  ग्लोबल आइकॉन हैं, उन्हें गेम चेंजर माना जाता है, और अब एक बार फिर से उन्होंने भारत को वैश्विक नक़्शे पर भारत का नाम दर्ज करवाया है। जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब ग्लोबल आइकॉन नोरा फ़तेहि फिफा विश्वकप में परफॉर्म करनेवाली हैं वे  दिसंबर में फीफा विश्व मंच पर भारत और विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करनेवाली एकमात्र अभिनेत्री बन गईं।

शकीरा और जेनिफर लोपेज के बाद, नोरा फतेही फीफा के  संगीत वीडियो में शामिल होनेवाली अगली कलाकार हैं, जो इस साल फीफा में गाना गाते हुए और प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगी । इस गाने का निर्माण रेडऑन ने किया है, जो इतिहास के सबसे प्रभावशाली रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है, जिन्होंने फीफा के गानों पर भी काम किया है जैसे शकीरा के वाका वाका और ला ला ला।

Content Writer: Jyotsna Rawat

Jennifer LopezShakiraNora FatehiFIFA World Cup

loading...