main page

'द कश्मीर फाइल्स' के लिए जहां मुझे अवॉर्ड नहीं मिला वो फंक्शन ही फ्रॉड: अनुपम खेर

Updated 31 August, 2022 01:47:36 PM

बाॅलीवुड एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म  'द कश्मीर फाइल्स'  साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई  करने वाली फिल्मों में से हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अंडरडॉग कहलाने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' ने बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी। इस फिल्म को लोगों से खूब प्यार मि

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म  'द कश्मीर फाइल्स'  साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई  करने वाली फिल्मों में से हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अंडरडॉग कहलाने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' ने बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी। इस फिल्म को लोगों से खूब प्यार मिला। हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म को अवार्ड ना मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Bollywood Tadka

उन्होंने कहा कि जिस फंक्शन में 'द कश्मीर फाइल्स' को अवार्ड नहीं मिला वो फोर्ड है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को पुरस्कार मिलेंगे। इस पर अनुपम खेर ने कहा-' द कश्मीर फाइल्स के लिए जिस फंक्शन में मुझे अवॉर्ड नहीं मिला... वो फंक्शन ही फ्रॉड होगा। आप कैसे 'द कश्मीर फाइल्स' को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं दे सकते हैं।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए एक्टर ने हसंते हुए कहा-'मैं यह बात अहम में आकर नहीं कह रहा हूं बल्कि मुझे विश्वास है कि द कश्मीर फाइल्स को हर अवॉर्ड मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो उसका मतलब यही है कि आप असली नहीं हैं।'

Bollywood Tadka

इस दौरान उन्होंने अनुराग कश्यप की हालिया स्टेटमेंट पर पर भी बात की। अनुपम खेर ने कहा-'कौन है वो, कौन है अनुराग कश्यप? व्यंग्यात्मक रूप से उन्होंने कहा कि मीडिया यही सुनना चाहता है लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं अनुराग कश्यप की बातौर फिल्म निर्माता बहुत इज्जत करता हूं। वह बहुत अच्छे निर्देशक हैं। हालांकि हमें उनका सर्टिफिकेट थोड़ी चाहिए वो कोई सर्टिफिकेट थोड़ी बांट रहे हैं कि ये अच्छी है और यह अच्छी फिल्म नहीं है। हमें जनता ने सराहा है और हम उसके लिए बहुत खुश किस्मत हैं।'

Bollywood Tadka

 

अनुराग कश्यप ने कही थी ये बात

अनुराग कश्यप ने कहा था- आरआरआर को पश्चिमी देशों में अलग तरह से देखा जाता है। उन्होंने आरआरआर खूब प्यार दिया है। अगर आरआरआर को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा जाता है तो 99 फीसदी चांसेस हैं कि फिल्म अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित हो जाए हालांकि मुझे नहीं पता कि भारत की तरफ से कौन-सी फिल्म ऑस्कर 2023 के लिए भेजी जा रही है बस मैं उम्मीद करता हूं कि वह कश्मीर फाइल्स न हो।
 

Content Writer: Smita Sharma

Anupam KherAwardThe Kashmir FilesBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...