इस दौरान रुपाली काफी ज्यादा रो रही हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा भी लाल हो गया है।
25 May, 2023 11:14 AMनई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी सीरियल अनुपमा के एक्टर नितेश पांडे की अचानक मौत से हर कोई शॉक्ड में है। एक्टर के यूं चले जाने से हर कोई हैरान है। नितेश के परिवार सदमें में है। वहीं, अनुपमा की लीड एक्टर रुपाली गांगूली भी रो-रोकर बुरा हाल है। लेटेस्ट वीडियो में रुपाली रोती हुई दुप्पटे से मुहं छूपाती नजर आईं है।
नितेश पांडे के निधन पर रुपाली का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
सामने आए लेटेस्ट वीडियो में रुपाली गांगुली काफी भावुक नजर आई हैं। वह नितेश के घर से निकलती हुई स्पॉट की गई हैं। इस दौरान रुपाली काफी ज्यादा रो रही हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा भी लाल हो गया है। वहीं, गाड़ी में बैठती हुई रुपाली दुप्पटे से चेहरा छुपाती अपने इमोशन को कंट्रोल करने को कोशिश करती नजर आ रही हैं। रुपाली की हालत देख लग रहा है कि वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। रुपली को ऐसा देख उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Saas Bahu Aur Betiyaan (@atsbb)
अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे नितेश-रुपाली
बता दें कि, नितेश पांडे की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। उनकी उम्र 51 साल थी। अनुपना में नितेश और रुपाली एक साथ काम करते हुए काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी।