main page

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर बोले टीवी के 'राम', कहा-'देश के अन्नदाता की शर्मसार कर देने वाली छवि'

Updated 27 January, 2021 12:26:54 PM

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों द्वारा किए गए बवाल से हर कोई दुखी है। दिल्ली में किसान आंदोलन उस समय उग्र हुआ जब  ट्रैक्टर रैली के लिए तयशुदा मार्ग से न जाकर अपनी ही मनमर्जी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहराया। आम जनता से लेकर हर स्टार सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की। टीवी स्टार्स ने भी इस घटना की निंदा की।

मुंबई: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों द्वारा किए गए बवाल से हर कोई दुखी है। दिल्ली में किसान आंदोलन उस समय उग्र हुआ जब  ट्रैक्टर रैली के लिए तयशुदा मार्ग से न जाकर अपनी ही मनमर्जी करने लगे।

Bollywood Tadka

 

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा भी फहराया। आम जनता से लेकर हर स्टार सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की। टीवी स्टार्स ने भी इस घटना की निंदा की। देखें टीवी स्टार्स के ट्वीट 

Bollywood Tadka

अरुण गोविल 

रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा- 'किसानों के प्रदर्शन के नाम पर आज 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जो हुआ उससे कृषि प्रधान देश के अन्नदाता की शर्मसार कर देने वाली छवि पूरी दुनिया के सामने पहुंची है। इस तरह के उग्र और हिंसक प्रदर्शन देखकर लगता है, कि कुछ देश विरोधी शक्तियाँ है जो घातक एजेंडा चला रहीं हैं।'

 

Bollywood Tadka

श्रुति सेठ

एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने ट्वीट कर लिखा-'मुझे मेरा पुराना भारत वापस चाहिए।'


काम्या पंजाबी


दिल्ली में हुए उग्र और हिंसक प्रदर्शन को देखकर लग काम्या पंजाबी ने लिखा-'इनका मुद्दा सही है या गलत, ये नहीं जानती लेकिन जो प्रॉपर्टी ये डैमेज कर रहे हैं वो देश की आम जनता की मेहनत की कमाई से भरे हुए टैक्स के पैसे से बनी है और ये हमारे देश की पुलिस है जो आज के फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं और जाहिर है वो यह तो कतई डिजर्व नहीं करते।'

Bollywood Tadka

बता दें कि करीब 2 महीनों से दिल्ली में किसानों का आंदोलन बड़ी ही शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान प्रदर्शनकारियों ने इसे हिंसक रूप दे दिया और खूब हंगामा मचा। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर पहुंचकर किले की प्राचीर पर धार्मिक ध्वज फहरा दिया।
 

: Smita Sharma

arun govilkamya punjabishruti sethviolencefarmers tractor rallyrepublic dayLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...