main page

बाबिल खान की नेक दिली: NGO को दान किए 50 हजार, बोले-'मेरा नाम मत लिखना..तू अच्छा काम कर रहा है'

Updated 30 April, 2024 12:02:22 PM

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बेहद ही नेक दिल इंसान हैं। उनकी बानगी उस समय देखने को मिली जब उन्होंने एयरपोर्ट पर मुंबई से 100 किलोमीटर दूर पालघर जिले के जव्हार तालुका में जल संकट से निपटने के लिए एक यूट्यूबर को 50 हजार दान किए। इसी के साथ उन्होंने यूट्यूबर से ये भी कहा कि उनका नाम लिखने क

मुंबई: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बेहद ही नेक दिल इंसान हैं। उनकी बानगी उस समय देखने को मिली जब उन्होंने एयरपोर्ट पर मुंबई से 100 किलोमीटर दूर पालघर जिले के जव्हार तालुका में जल संकट से निपटने के लिए एक यूट्यूबर को 50 हजार दान किए। इसी के साथ उन्होंने यूट्यूबर से ये भी कहा कि उनका नाम लिखने की जरूरत नहीं है।

Bollywood Tadka

इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाबिल खान अपने मोबाइल से यूट्यूबर प्रेम कुमार को रुपए ट्रांसफर कर रहे हैं। बाबिल ने उस शख्स की मदद करने के अलावा ये भी कहा- 'मेरा नाम लिखने की जरूरत नहीं है, तू अच्छा काम कर रहा है।' हालांकि, बाद में प्रेम जिनका इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल 'वायरल व्लॉग्स' के नाम से जाना जाता है उन्होंने बाबिल के इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद कहा।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


वर्कफ्रंट की बात करें तो बाबिल जल्द ही शूजीत सरकार की 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे।

Content Writer: Smita Sharma

Babil Khandonates50kNGOBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...