main page

राहतः कबूतरबाजी केस में दलेर मेंहदी को मिली जमानत, दो साल की सजा हुई माफ

Updated 15 September, 2022 05:22:10 PM

कबूतरबाजी केस में जेल गए मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दलेर और उनके भाई शमशेर पर मानव तस्करी का आरोप लगा था, जिसके चलते कोर्ट ने सिंगर को दो साल की सजा सुनाई थी, लेकिन अब इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है।

बॉलीवुड तड़का टीम. कबूतरबाजी केस में जेल गए मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दलेर और उनके भाई शमशेर पर मानव तस्करी का आरोप लगा था, जिसके चलते कोर्ट ने सिंगर को दो साल की सजा सुनाई थी, लेकिन अब इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलेर मेहंदी उसी पटियाला जेल में बंद हैं जहां नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रखा गया है। लेकिन, अब कोर्ट का आदेश आने के बाद दलेर की पटियाला जेल से रिहाई होगी और आगे इस मामले की सुनवाई पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चलती रहेगी।

 

बॉलीवुड के कई हिट सॉन्ग गा चुके दलेर मेहंदी के खिलाफ साल 2003 में कबूतरबाजी के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उन पर आरोप था कि वह भाई शमशेर के साथ मिलकर अवैध इमिग्रेशन ग्रुप चलाते थे। इसके जरिए वह साल 1998 से 1999 के बीच 10 लोगों को विदेश ले गए और वहीं छोड़ आए। वहीं उनके भाई शमशेर सिंह की 2017 में मौत हो गई थी, जिसके बाद साल 2018 में दलेर मेहंदी को इस मामले में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने सजा सुनाई गई थी। 

Content Writer: suman prajapati

Daler Mehndibailhuman trafficking caseBollywood NewsPollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsPollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...