main page

बेटी लियाना और दिविशा संग ट्विनिंग कर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची देबिना बनर्जी, दरबार से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Updated 24 May, 2024 10:59:31 AM

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी लाडलियों संग धार्मिक यात्रा पर हैं। हाल ही में उन्होंने अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल के दर्शन किए थे। वहीं गुरुद्वारे के दर्शन के बाद अब एक्ट्रेस अपनी बच्चियों और फैमिली संग मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंच गई हैं, जहां से उन्होंने अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें शे

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी लाडलियों संग धार्मिक यात्रा पर हैं। हाल ही में उन्होंने अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल के दर्शन किए थे। वहीं गुरुद्वारे के दर्शन के बाद अब एक्ट्रेस अपनी बच्चियों और फैमिली संग मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंच गई हैं, जहां से उन्होंने अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस देबिना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

Bollywood Tadka
वैष्णो देवी के दरबार से तस्वीरें शेयर कर देबिना बनर्जी ने कैप्शन में लिखा- ''वैष्णो देवी में दिव्य क्षण। जय माता दी! जय माता दी! यही बात हम सभी को आगे बढ़ने में मदद करती है 🙌🏻 पीएस: बच्चों के साथ मैचिंग आउटफिट जो स्पेशली हमें  प्यारे पापा, मेरे पति गुरमीत चौधरी से उपहार में मिले हैं।''


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देबिना बनर्जी माता के दरबार में अपनी बच्चियों लियाना और दिविशा संग मैचिंग किए नजर आ रही हैं। ब्लू आउटफिट में मां-बेटियां एक-दूजे के रंग में रंगी दिख रही हैं और बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

Bollywood Tadka

देबिना और उसकी बेटियों ने ब्लू कलर का सूट पहना है, जिसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। माता के दरबार में एक्ट्रेस अपनी बेटियों और फैमिली मेंबर्स संग पोज देती नजर आ रही हैं। हालांकि,  इस दौरान उनके पति व एक्टर गुरमीत चौधरी गैर मौजूद हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

Bollywood Tadka
बता दें, देबिना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पति गुरमीत चौधरी संग शादी के 11 साल बाद पहली बेटी लियाना को जन्म दिया था। फिर उसी साल कपल ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा का भी स्वागत किया, जिनके साथ अक्सर दोनों हैप्पी मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।


 

Content Writer: suman prajapati

Debina BonnerjeereachVaishno Devi templetwinningLianaDivishaTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...