एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक है। वह अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस का खूब दिल जीतती है। वहीं कई बार वह कुछ ऐसा कर बैठती हैं, जिसको लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। अब हाल ही में उन्होंने कुछ दिनों पहले महसूस हुए भूकंप के झटकों को लेकर ऐसा रिएक्शन
25 Mar, 2023 01:37 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक है। वह अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस का खूब दिल जीतती है। वहीं कई बार वह कुछ ऐसा कर बैठती हैं, जिसको लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। अब हाल ही में उन्होंने कुछ दिनों पहले महसूस हुए भूकंप के झटकों को लेकर ऐसा रिएक्शन दिया कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करने लग गए।

दरअसल, बीते मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 10 बजे भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए और घर छोड़ मैदान की ओर भागने लगी। जहां एक तरफ लोग तेज भूकंप के झटकों से डरे हुए थे तो वही दिव्यांका अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रही थीं। दिव्यांका ने उस वक्त लाइव वीडियो किया, जिसमे वह कहती दिखीं- 'ये बहुत रोमांचक है क्योंकि मैं अपनी जिंदगी का पहला भूकंप का झटका महसूस कर रही हूं... मैं इस वक्त चंडीगढ़ में हूं और यहां गली मोहल्ले से सब लोग नीचे आ गए हैं। ये एक्साइटिंग है, अभी के लिए, जब तक ज्यादा नहीं होता'।

दिव्यांका का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भूकंप का असर मैडम के दिमाग पर पड़ गया है।'