main page

मनोज वाजपेयी की ‘Ek Bandaa Kaafi Hai’ है ने OTT पर मचाया धमाल, बड़े पर्दे पर होगी रिलीज!

Updated 01 June, 2023 11:58:37 AM

यह कहानी आसाराम बापू केस पर बनाई गई है। इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही अब इसे थिएटर में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है

मुंबई। वैसे तो मनोज वाजपेयी की फिल्में कमाल ही दिखाती है, लेकिन अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ OTT पर धमाल मचा रही है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। यहां तक की फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। यह फिल्म 23 मई को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी।

यह कहानी आसाराम बापू केस पर बनाई गई है। इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही अब इसे थिएटर में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। अक्सर फिल्में पहले थिएटर में रिलीज होती हैं और कुछ समय बाद उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाता है, लेकिन इस फिल्म के साथ उल्टा ही हो रहा है।

इस फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कर्की भी इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘इस समय, फिल्म को रिलीज करने की बात चल रही है। यह स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की अंदरुनी बातें हैं। फैसला उनके हाथों में है, लेकिन मैं इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।’

उन्होंने आगे कहा ‘यह एक्साइटेड होने की बात ही है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है। थिएटर में यह फिल्म रिलीज होने की वजह से अब यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। इससे अच्छी बात एक डायरेक्टर के लिए और क्या हो सकती है। जहां-जहां फिल्म नहीं जा पाई है, वो वहां जाएगी।’

अपूर्व ने कहा, ‘इससे हमारा थिएटर के कंटेंट और ओटीटी के कंटेंट को देखने का नजरिया बदल जाएगा। यह दिखाता है कि थिएटर और ओटीटी दोनों ही माध्यम बहुत जरूरी हैं।’

Sub Editor: Diksha Raghuwanshi

manoj bajpayeeek banda kafi haiotttheaterdirectorzee 5

loading...