main page

नहीं रहे मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा, अस्पताल में ली जिंदगी की अंतिम सांस

Updated 26 July, 2023 11:20:47 AM

मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिग्गज सिंगर का आज सुबह निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने डी.एम.सी.अस्पताल में सुबह 7.30 बजे जिंदगी की आखिरी सांस ली।

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिग्गज सिंगर का आज सुबह निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने डी.एम.सी.अस्पताल में सुबह 7.30 बजे जिंदगी की आखिरी सांस ली।

Bollywood Tadka

 


बता दें, सुरिंदर पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी शिफ्ट किया था, मगर सिंगर की जान न बच सकी। इससे पहले उनके मौत की अफवाह फैली थी पर बेटे ने फेसबुक पर लाइव होकर इन अफवाहों का खंडन किया था। 

 

Bollywood Tadka

 

सुरिंदर शिंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने 'जट जियोना मोड़', 'पुत्त जट्टन दे', 'ट्रक बिलिया', 'बलबीरो भाभी' और 'काहर सिंह दी मौत' जैसे सुपरहिट पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए थे, जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

Content Writer: suman prajapati

famousPunjabi folk singerSurinder Shindano morePollywood NewsPollywood News and GossipPollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...