main page

रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के मिले 100 करोड़: कंगना रनौत

Updated 05 February, 2021 03:58:49 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से बोलने के चलते भी वो चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर कंगना अपने बयानों को लेकर खबरों में हैं। वह बीते 2 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर बेबाकी से बयान देनी की वजह से चर्चा में हैं। हाल में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना द्वारा किए किसान आंदोलन के समर्थन देने पर कंगना ने उन्हें अपने निशाने पर लिया। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- विदेशी शक्तियां भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने हैशटै

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से बोलने के चलते भी वो चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर कंगना अपने बयानों को लेकर खबरों में हैं। वह बीते 2 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर बेबाकी से बयान देनी की वजह से चर्चा में हैं। हाल में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना द्वारा किए किसान आंदोलन के समर्थन देने पर कंगना ने उन्हें अपने निशाने पर लिया।

Bollywood Tadka

कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- 'विदेशी शक्तियां भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने हैशटैग #ConspiracyAgainstIndia का इस्तेमाल भी किया है। दरअसल, ये लिंक कंगना के लेटेस्ट इंटरव्यू का है। इसमें वह रिहाना और एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को करारा जवाब दे रही हैं।'

Bollywood Tadka

कंगना ने कहा-'भारत के टुकड़े करने की साजिश है ये। जिस दिन से ये आंदोलन चला है उस दिन से मैं कह रही हूं कि ये किसान नहीं हैं। ये एक साजिश है। रिहाना ने पूरे कोरोना काल के दौरान एक बात नहीं कही। वह बारबाडोस से हैं लेकिन अमेरिकन पॉप स्टार हैं। अमेरिका में जब आतंकियों ने हमला किया उसके सरकार पे, उसने कुछ नहीं कहा। अचानक से एक दिन सुबह उठके कहती हैं कि किसान प्रदर्शन पर बात करते हैं। कंगना ने कहा ऐसे एक ट्वीट के लिए रिहाना ने कम से कम 100 करोड़ चार्ज किया होगा। इतना पैसा इन लोगों के पास कहां से आ रहा है।'

Bollywood Tadka

 ग्रेटा थनबर्ग के बारे में कही ये बात 

कंगना ने पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के बारे में कहा- 'उसने एक डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसमें बताया जा रहा है कि पूरा पॉलिटिकल जस्टिस है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। सितंबर–अक्तूबर से यह सब आतंकी गतिविधि जारी है।वो एक बच्ची है, और ये लोग इन सबमें एक बच्ची का इस्तेमाल कर रहे हैं।' 
 

Content Writer: Smita Sharma

farmers protestkangana ranautpop singerrihanna100 croresGreta ThunbergBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...