main page

हमारे समाज से माफी मांगे, नहीं तो अहंकार तोड़ देंगे..गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सलमान खान को दी धमकी

Updated 16 March, 2023 04:20:48 PM

आपको 1998 के काले हिरण का मामला तो याद होगा जहां कथित तौर पर सलमान खान पर शूटिंग के दौरान काले हिरण की हत्या का आरोप लगा था। मामले के तुरंत बाद, सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कई धमकी भरे नोट मिले और उन पर हमला भी किया गया। कथित तौर पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में ब

बॉलीवुड तड़का टीम. आपको 1998 के काले हिरण का मामला तो याद होगा जहां कथित तौर पर सलमान खान पर शूटिंग के दौरान काले हिरण की हत्या का आरोप लगा था। मामले के तुरंत बाद, सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कई धमकी भरे नोट मिले और उन पर हमला भी किया गया। कथित तौर पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर एक बार फिर सलमान खान को धमकी दी है और अपने समुदाय से माफी मांगने को कहा है।

 

दरअसल, बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि सलमान खान को 1998 में काले हिरण के मारे जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Bollywood Tadka

 

जेल में कैद बिश्नोई ने एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में बिश्नोई ने कहा, 'सलमान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया। इन पर बीस-पच्चीस साल केस चला, लेकिन इन्होंने कभी हमारे समाज से माफी नहीं मांगी। हमारे इलाके में हम जीव हत्या नहीं करने देते थे, हरे वृक्ष नहीं काटने देते थे, बिश्नोई इलाके में आकर इन्होंने शिकार किया। हमारे समाज में इसका गुस्सा था। हम चाहते थे कि वे माफी मांगें। इसलिए बचपन से हम इनके खिलाफ हैं। जब शिकार हुआ तब मैं चार-पांच साल का था। कभी हुआ तो प्रयास करेंगे इनको उन्हीं के हिसाब से जवाब देंगे।'' 


सलमान को धमकी भरी चिट्ठी भेजे जाने पर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ''मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजी। मैं रिमांड पर था। मुंबई पुलिस पूछताछ करने आई थी तो मैंने उनसे कहा था कि चिट्ठी से मेरा कोई लेनादेना नहीं। ...अगर हम कभी जवाब देंगे तो ठोस जवाब देंगे। हमारा समाज इन्हें माफ कर दे तो हमारा इनसे कोई लेनादेना नहीं। अगर हमारे समाज ने इन्हें माफ नहीं किया तो हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे। हम कोर्ट पर निर्भर नहीं रहेंगे।'' 

 

लॉरेंस ने कहा, ''बीकानेर से आगे नोखा तहसील में हमारे समाज का मंदिर है। वे वहां आकर माफी मांगें। नहीं तो हम कभी न कभी इनका अहंकार तोड़ेंगे। हम तो गुजारिश कर रहे हैं कि माफी मांग लो हमारे समाज से। सलमान खान को लॉरेंस गैंग से कोई खतरा नहीं है। हम सिर्फ गुजारिश कर रहे हैं कि हमारे समाज से माफी मांग लें। हमारे भगवान हिरण को पालते थे। इन्होंने वहीं आकर शिकार किया। हमारे समाज के आम लोग इनके खिलाफ हैं। हम केस नहीं लड़ना चाहते थे।''

 

लॉरेंस बिश्नोई यहीं नहीं रुका, उसने आगे कहा, ''शाहरुख खान के पास कौन सा गनमैन है? शोहरत के लिए ही मारना हो तो बॉलीवुड में लोग कम थोड़े ही हैं, किसी को भी मार देते। एक मकसद है, इसलिए (सलमान को) कह रहे हैं। शोहरत या पैसे इकट्ठे करने के लिए ही ये सब करना होता तो मुंबई के बीच पर बॉलीवुड का कोई भी घूम रहा होता तो मार देते, लेकिन ऐसी कोई बात ही नहीं है। पैसों के लिए कभी क्राइम नहीं किया। पैसा सलमान खान ने भी ऑफर किया था, लेकिन ये गैरत की लड़ाई है। जोधपुर जेल में हमारे समाज के कुछ लोग बंद थे। उन लोगों से संपर्क किया गया था, पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन तब हमने मना कर दिया था।''

 

बता दें कि पिछले साल जून में सलमान खान को एक अहस्ताक्षरित पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत भी गायक मूसेवाला की तरह होगी। धमकी के बाद सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई थी और बंदूक का लाइसेंस भी दिया गया था।

 

 

Content Writer: suman prajapati

GangsterLawrence BishnoithreatenedSalman KhanApologizesocietyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...