गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे की एनिमल-थीम वाली नर्सरी की एक झलक दिखाई है।
23 May, 2023 01:31 PMमुंबई। गौहर खान कुछ दिन पहले ही मां बनी है। एक्ट्रेस ने 10 मई को एक बेटे को जन्म दिया। इन दिनो गौहर अपने लाडले के पालन पोशन में बिजी हैं। मां बनने के 13 बाद एक्ट्रेस ने अपने बेटे की नर्सरी की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने ये नर्सरी एनिमल-थीम पर बनवाई है।

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे की एनिमल-थीम वाली नर्सरी की एक झलक दिखाई है। इसी के साथ उन्होंने इस बारे में बात की है। वीडियो में देखा जा सकता है नर्सरी में कई तरह की लकड़ी और बेंत का इस्तेमाल किया है। बेबी का रूम काफी पीसफुल वाइब्स दे रहा है।

वीडियो में देख सकते है गौहर ने बेटे की नर्सरी में अलग-अलग डिजाइन की अलमारी भी बनवाई है, जिसमें बेटे के कपड़े रखे हुए है। रूम में काफी सारा स्टोरेज स्पेस भी है और रॉकिंग चेयर भी रखी गई है। बेबी के रूम को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें बच्चे के रिलैक्स करने के साथ पेरेंट्स के आराम करने की भी स्पेस है।