एक्ट्रेस और सिंगर हैली स्टेनफेल्ड हॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। वह अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते सोमवार हैली को Spider-Man: Across The Spider-Verse के लिए बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली विलशेयर होटल में आयोजित एक फोटोकॉल में भाग लेते देखा गया। इस दौरान वह अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें अब अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
23 May, 2023 05:24 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस और सिंगर हैली स्टेनफेल्ड हॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। वह अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते सोमवार हैली को Spider-Man: Across The Spider-Verse के लिए बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली विलशेयर होटल में आयोजित एक फोटोकॉल में भाग लेते देखा गया। इस दौरान वह अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें अब अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान 26 वर्षीय हैली स्टेनफेल्ड का सबसे अलग लुक देखने को मिला।

इवेंट में एक्ट्रेस वाइब्रेंट पैटर्न वाले आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लगीं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक शूज पेयर किए।

मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस का स्टाइल देखते ही बन रहा है। इवेंट में अपने लुक का जलवा दिखाते हुए हैली कैमरे के सामने एक से बढ़ कर एक पोज दे रही हैं।

काम की बात करें तो हैली को आखिरी बार फिल्म Charlie's Angels में देखा गया था। अब वह जल्द ही Spider-Man: Across the Spider-Verse में नजर आएंगी।