main page

नहीं रहे हिंदी और मलयालम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर संगीत सिवान, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

Updated 08 May, 2024 10:22:06 PM

हिंदी और मलयालम इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाले मशहूर डायरेक्टर संगीत सिवान का निधन हो गया है। निर्देशक ने 8 मई की शाम जिंदगी की आखिरी सांस ली। संगीत सिवान के निधन से उनके फैंस, करीबियों और इंडस्ट्री के स्टार्स को बड़ा झटका लगा है और वे सोशल मीड

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी और मलयालम इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाले मशहूर डायरेक्टर संगीत सिवान का निधन हो गया है। निर्देशक ने 8 मई की शाम जिंदगी की आखिरी सांस ली। संगीत सिवान के निधन से उनके फैंस, करीबियों और इंडस्ट्री के स्टार्स को बड़ा झटका लगा है और वे सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर दुख जता रहे हैं।

 


संगीत सिवान महज 65 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं,जिसकी वजह से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर डायरेक्टर की मौत पर दुख जताया है और लिखा- 'संगीत सिवान सर के निधन से बहुत दुखी हूं। एक न्यूकमर के तौर पर आप चाहते हो कि कोई हो, जिसे आप पर यकीन हो और आपको मौका दे...मैं उन्हें क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। वह आराम से बात करने वाले और कमाल के इंसान थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के प्रति हैं।' 

बता दें, संगीत सिवान ने मलयालम और हिंदी इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वह प्रोड्यूसर सिवान के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान और पंकज कपूर की फिल्म 'राख' से की थी। इस मूवी से सिवान बतौर प्रोड्यूसर जुड़े थे। जबकि, बतौर डायरेक्टर पहली हिंदी फिल्म सनी देओल की 'जोर' थी। 

 

मलयालम इंडस्ट्री में संगीत सिवान ने मोहनलाल के साथ 'योद्धा', 'निर्णायम' और 'गंधारवम' में काम किया था। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने ने हिट फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' को भी डायरेक्ट किया था।

Content Writer: suman prajapati

HindiMalayalamfilmdirectorSangeeth Sivanpassed awayBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...