main page

'जय श्री राम' का नारा लगाकर नयनतारा ने मांगी माफी, Annapoorani फिल्म में भगवान राम का किया था अपमान!

Updated 19 January, 2024 12:47:32 PM

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म लंबे समय से विवाद में है। ये फिल्म तब विवाद में आ गई, जब इसमें भगवान राम को मांसाहारी बताया गया। फिल्म को लेकर इतना विवाद खड़ा हुआ कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया और FIR तक दर्ज हो गई। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगने के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी से माफी मांगी है।

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म लंबे समय से विवाद में है। ये फिल्म तब विवाद में आ गई, जब इसमें भगवान राम को मांसाहारी बताया गया। फिल्म को लेकर इतना विवाद खड़ा हुआ कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया और FIR तक दर्ज हो गई। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगने के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी से माफी मांगी है।

Bollywood Tadka

 

एक्ट्रेस ने कहा है कि वो खुद भगवान में पूजती हैं और किसी की भावनाओं को आहत करना उनकी टीम का मकसद नहीं था। नयनतारा ने इंस्टा पर लंबा सा नोट शेयर किया। जिसकी शुरुआत में ओम और जय श्री राम लिखा था। इसके बाद वो आगे लिखती हैं-'मैं ये नोट भारी हृदय और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं। पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर उत्पन्न हुई है, मैं उन सब के संबंधित सभी देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं।'

उन्होंने आगे लिखा-'हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाई। मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए।मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मानती है। मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं इसलिए ये आखिरी चीज होगी जो मैं करुंगी। मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं। पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है।'

Bollywood Tadka

पोस्ट में आगे है-'हमें ये बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हमारी सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। मेरी व मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं आ आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।'


 बता दें कि बीते कुछ दिनों से इस फिल्म पर जमकर विवाद हो रहा है. एक दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई जब ये फिल्म 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई है तब हड़कंप मच गया। फिल्म पर 'हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया गया। 


 

Content Writer: Smita Sharma

Jai Shri RamNayantharaapologisesAnnapooranicontroversyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...