main page

पेट के ट्यूमर से पीड़ित जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे जॉनी लीवर,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Updated 02 December, 2023 05:01:52 PM

जूनियर महमूद बीते कई दिनों से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत बेहद नाजुक है। जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस की चिंता बढ़ा दी। वहीं अब एक खबर के मुताबिक  जूनियर महमूद के पेट में ट्यूमर है। इस बात का खुलासा  महमूद को अपना भाई मानने वाले सलाम काजी ने किया।

मुंबई: जूनियर महमूद बीते कई दिनों से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत बेहद नाजुक है। जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस की चिंता बढ़ा दी। वहीं अब एक खबर के मुताबिक 
जूनियर महमूद के पेट में ट्यूमर है। इस बात का खुलासा  महमूद को अपना भाई मानने वाले सलाम काजी ने किया।

Bollywood Tadka

उन्होंने कहा- 'जूनियर महमूद के पेट में ट्यूमर है। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल काफी बढ़ गया था, जिसके कारण उनका वजन 20 किलो कम हो गया है, लेकिन वह पहले से ही स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उनसे मिलने आने वाले लोगों से अच्छे से बात कर रहे हैं।'

Bollywood Tadka

वहीं महमूद की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वायरल वीडियो में आप देखर सकते हैं कि जॉनी लीवर ने बीमार अनुभवी एक्टर से उनके आवास पर मुलाकात की, चिंता व्यक्त की और इस चुनौतीपूर्ण समय में समर्थन की पेशकश की। जॉनी लीवर ने बातचीत के दौरान प्रेरणा प्रदान की जब जूनियर महमूद कमजोर दिखाई दे रहे थे और बिस्तर पर लेटे हुए थे।  

जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद ने बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया और बाद में मराठी फिल्मों का निर्देशन करना शुरू कर दिया। 265 फिल्मों की फिल्मोग्राफी के साथ, उन्हें ब्रह्मचारी (1968), मेरा नाम जोकर (1970), परवरिश (1977), और दो और दो पांच (1980) में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचान मिली। उन्हें जूनियर महमूद नाम खुद महान अभिनेता महमूद ने दिया था।

 


 

Content Writer: Smita Sharma

Johnny LeverJunior Mehmoodstomach tumorBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...