main page

बिहार की 10वीं क्लास की थर्ड टॉपर को खेसारी लाल ने दिया लैपटाॅप, बोले-'आज से मेरी बेटी,तुमको जो पढ़ना होगा, मैं मदद करूंगा'

Updated 05 April, 2024 12:53:08 PM

: 'बिग बाॅस 13' फेम और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर खेसारी लाल यादव इस समय काफी खबरों में हैं। उनके चर्चा में आने का विषय उनकी दरियादिली है। खेसरी लाल यादव ने एक ऐसा काम किया है जिसे जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। एक्टर ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 486 नंबर लाकर प्रदेश भर में तीसरा स्थान लाने वाली पलक कुमारी एक लैपटॉप भेंट किया। इतना ही नहीं उन्हों ने पलक को गोद ले लिया।

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर खेसारी लाल यादव इस समय काफी खबरों में हैं। उनके चर्चा में आने का विषय उनकी दरियादिली है। खेसरी लाल यादव ने एक ऐसा काम किया है जिसे जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। एक्टर ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 486 नंबर लाकर प्रदेश भर में तीसरा स्थान लाने वाली पलक कुमारी एक लैपटॉप भेंट किया। इतना ही नहीं उन्हों ने पलक को गोद ले लिया।

Bollywood Tadka

 

उन्होंने कहा कि आज से वह उनकी बेटी है और वह हर चीज में उनका सहयोग करेंगे। जी हां..खेसारी लाल यादव ने उन्हें यह लैपटॉप खेसारीलाल फाउंडेशन की ओर से दिया।पलक कुमारी, खेसारी लाल यादव के पैतृक गांव धानाडीह की है। उनके पिता का नाम राजेश सिंह है। खेसारी लाल यादव ने पलक को गले से लगा लिया और कहा कि वह उनकी बेटी हैं और भविष्य में उनकी सहायता करेंगे।

Bollywood Tadka

 

वह पलक से बोले-'तुमने पूरे गांव को इतना ऊंचा कर दिया बेटा। पूरे बिहार में आपकी इतनी चर्चा है। आज से तुम मेरी बेटी हो। तुमको जो पढ़ना होगा, मैं मदद करूंगा।'

 

खेसारी ने आगे कहा-'पलक ने न सिर्फ हमारे गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि उन्होंने बेटियों के समक्ष एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। हम चाहेंगे कि पलक जैसी सभी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आएं, और अपने परिवार के साथ प्रदेश व देश का मान बढ़ाएं। पलक कुमारी ने उनके गांव धानाडीह का मान बढ़ा दिया है। पलक आगे भविष्य में जो कुछ बनना चाहेंगीं, उसमें वह सहयोग करेंगे।'

Bollywood Tadka

 

वहीं पलक कुमारी ने कहा-'मेरी सफलता पर आज मेरे गांव के भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मुझे उपहार स्वरूप यह लैपटॉप भेंट किया है, ताकि मैं आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकूं। मैं IAS बनना चाहती हूं और उन्होंने मुझे इसके लिए शुभकामनाएं दी। खेसारी लाल यादव ने कहा कि वह मेरी सफलता में सहयोग करेंगे और मुझे IAS बनने में मदद करेंगे।'

Content Writer: Smita Sharma

Khesari Lal YadavgiftsLaptopbihar10th classthird topperpalak kumariBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...